ये मुझे मार डालेंगे...माफिया अतीक अहमद यूपी पुलिस के सामने घबराया...प्रयागराज कोर्ट में होगी पेशी

    पहले तो अतीक यूपी पुलिस के साथ प्रयागराज आने के लिए तैयार नहीं था. इसलिए उसके वकील ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही सुनवाई करने की अपील की थी.

    उत्तर प्रदेश पुलिस 27 मार्च की शाम को अहमदाबाद की साबरमती जेल से लेने के  लिए पहुंची है, बता दें कि अतीक इस जेल में 2019 से बंद हैं. जानकारी से पता चला है कि अतीक ने कहा कि ये लोग मुझे मार डालेंगे. पहले तो अतीक यूपी पुलिस के साथ प्रयागराज आने के लिए तैयार नहीं था. इसलिए उसके वकील ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही सुनवाई करने की अपील की थी, लेकिन कोर्ट ने इस अपील को मानने से इंकार कर दिया. 

    कोर्ट के आदेश बाद साबरमती में शिफ्ट किया गया

    मालूम हो कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी की ओर से सांसद था, लेकिन उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद उसे अहमदाबाद सेंट्रल जेल में ट्रांसफर किया था. वहीं, प्रयागराज पुलिस के आयुक्त रमित शर्मा ने कहा कि अतीक अहमद को अहमदाबाद जेल में लेने पहुंचे थे. जिसे अदालत की दी हुई तारीख पर पेश किया जाएगा. 

    राजूपाल हत्याकांड से जुड़ा है मामला

    रमित शर्मा ने कहा कि, कानूनी तरीके से सभी अभिुक्तों अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. कोर्ट की सुनवाई के बाद उन सभी आरोपियों को वापिस जेल में स्थानंतरित कर दिया जाएगा. बता दें कि अतीक बसपा के तत्कालिन विधायक राजू पाल की हत्या के इल्जाम में मुख्य आरोपी हैं. उसके खिलाफ ही उमेश पाल की हत्या के मामले में सुनवाई हो रही है. उमेश पाल, राजू पाल की हत्या का मुख्य गवाह था.