10 हजार के अंदर मिलेगा Redmi का ये शानदार स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

    चीन में Redmi 12C को Shadow Black, Sea Blue, Mint Green और Lavender कलर में पेश किया गया है. जहा बात की जाए कीमत की तो Redmi 12C के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 699 (लगभग 8,400) है.

    Redmi 12C  : कंपनी Xiaomi भारतीय बाजार में अपनी न्यू Redmi 12C लॉन्च करने जा रही है. कंपनी 30 मार्च को लॉन्च करेगी. यह फोन सबसे पहले चीम में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद अब पूरे देश में लॉन्च किया जा रहा है. वहीं कंपनी ने Redmi Note 12 सीरीज हाल ही में ग्लोबली भी लॉन्च की थी.  बता दें कि रेडमी नोट 12 सीरीज में Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G, Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 4G जैसे सीरीज शामिल है. 

    10 हजार में मिलेगा फोन

    कहा जा रहा है कि भारत में यह फोन ब्लैक, सी ब्लू, मिंट ग्रीन और लैवेंडर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है. वही इस फोन की कीमत की बात करें तो Amazon माइक्रोसाइट से पता चलता है कि Redmi 12C इंडिया वेरिएंट की कीमत 10 हजार रुपये के अंदर होगी.  माइक्रोसाइट से यह भी कंफर्म होता है कि लॉन्च के बाद यह फोन बिक्री के लिए अमेजन पर उपलब्ध होगा.

    जानें क्या है फीचर्स

    बात की जाए Redmi 12C में 6.71 इंच की LCD HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1650 x 720 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20.6:9 और कंट्रास्ट रेशियो 1500:1 है.  वहीं प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G85 SoC दिया गया है.  ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है.  कंपनी दो साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट्स और तीन साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स देने का कर रहीं है.