PM Modi Post : अचानक से एक युवक सोशल मीडिया पर खूब छा गया है. जिसका नाम स्नेहदीप सिंह (Snehdeep Singh) है. इन्होंने ऐसा गाना गाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) भी इनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का केसरिया गाना जबरदस्त हिट हुआ था और हर किसी की जुबां पर छा गया था. अब इस गाने को स्नेहदीप ने पांच अलग-अलग भाषाओं में गाया है जिसको सुनकर पीएम मोदी ने इस वीडियो को शेयर की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो को शेयर करते हुए आवाज की तारीफ की,साथ ही इसे एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना से लबरेज बताया. देश के पीएम ने जब स्नेहदीप की तारीफ की तो वो चर्चा में आने ही थे. लिहाजा अब हर कोई इस नाम की चर्चा कर रहा है. बात की जाए इस वीडियो की तो ये सोशल मीडिया पर छाई हुई है. सिर्फ पीएम ही नहीं बल्कि मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- बहुत सुंदर, अटूट..अखंड भारत एकदम ऐसा ही सुनाई देता है.\
Came across this amazing rendition by the talented @SnehdeepSK. In addition to the melody, it is a great manifestation of the spirit of ‘Ek Bharat Shreshtha Bharat.’ Superb! pic.twitter.com/U2MA3rWJNi
— Narendra Modi (@narendramodi) March 17, 2023
सोशल मीडिया पर किसी न किसी की वीडियो हर रोज वायरल होती रहती हैं. लेकिन जब पीएम ने स्नेहदीप की तारीफ की है और उनकी वीडियो शेयर की है तो और भी ज्यादा चर्चा होना ही है. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये शख्स हैं कौन. मिली जानकारी के मुताबिक स्नेहदीप सॉन्ग राइटर और म्यूजिशियन भी हैं. जो अक्सर अपनी सॉन्ग वीडियो शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा उन्हें उर्दू शायरी का भी काफी शौक है. अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर स्नेहदीप गानों के साथ एक्सपेरीमेंट कर वीडियो शेयर करते रहते हैं.