धमकी , साजिश और 1 करोड़ की रिश्वत...अमृता फडणवीस ने फैशन डिजाइनर के खिलाफ कराई FIR दर्ज
अृमता ने अपने बयान में कहा था कि अनिक्षा नाम की डिजाइनर ने उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से धमकी दी और साजिश रचकर रिश्वत देने की कोशिश कर रही थी.
  • Author : Sachin
  • Updated on: 16/Mar 2023

महाराष्ट्र के  उपमुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने एक महिला फैशन डिजाइनर के  खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. बता दें कि अमृता फडणवीस ने अनिक्षा नाम की महिला  पर मामला दर्ज कराया है. बता दें कि  अमृता ने एक करोड़ के मामले में ये क्रिमिनल मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. 

अमृता का अनिक्षा से 16  महीने से संपर्क

बता दें  कि अृमता ने अपने  बयान में  कहा था  कि अनिक्षा नाम की  डिजाइनर ने उन्हें अप्रत्यक्ष रूप  से  धमकी दी और साजिश रचकर रिश्वत  देने की  कोशिश  कर रही थी. पुलिस  स्टेशन में  दर्ज  एफआईआर के  मुताबिक महिला 16 महीने से अमृता  के संपर्क  में थी. साथ  ही इस  प्राथमिक में कहा गया  है  कि  अनिक्षा  के  कथित  तौर  पर कुछ सटोरियों की  जानकारी देने की पेशकश की थी. जिसके माध्यम से वह पैसे कमा सकती  थी और अनिक्षा ने अपने  पिता को छुड़ाने के  लिए भी 1 करोड़ की पेशकश की  थी. 

महिला ने अज्ञात नंबर से फोन किया

प्राथमिकी  के मुताबिक अमृताा  फडणवीस ने कहा कि 18 और 19 फरवरी को  अनीक्षा ने एक  अज्ञात फोन नंबर से अपने वीडियो क्लिप,  वॉयस नोट्स और कई संदेश भेजे.  बता  दें  कि  प्राथमिकी में महिला  को  पहला आरोपी  और उसके पिता को  दूसरा आरोपी  बताया गया है.  पुलिस ने एफआईआर आईपीसी की धारा 120 (बी) (षड्यंत्र) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 8 और 12 के तहत मामला दर्ज  किया  गया  है.  
 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved