TIHAR JAIL में बंद आप नेता सतेंद्र जेन को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, एक दिन पहले हुए थे बेहोश

    कोर्ट द्वारा लिए गए फैसले में मुख्य तौर पर कोर्ट ने कहा है कि जैन किसी भी रूप में दिल्ली से बाहर नहीं जाएंगे. वहीं, जैन को प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाने के लिए कहा गया है. उधर, इलाज के सारे दस्तावेज कोर्ट में पेश करने होंगे.

    सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को करीब 6 हफ्ते की जमानत ग्रांट की है. वहीं, 10 जून को जैन दोबारा कोर्ट में पेश होंगे. मिली जानकारी अनुसार जैन की 11 जुलाई तक यह जमानत दी गई है.जैन को जमानत देने की याचिका पर कोर्ट ने कहा- जैन की तबेयत को देखते हुए उन्हें रिहा दिया जा रहा है. 

    दिल्ली से बाहर जाने की इजाजत नहीं 

    कोर्ट द्वारा लिए गए फैसले में मुख्य तौर पर कोर्ट ने कहा है कि जैन किसी भी रूप में दिल्ली से बाहर नहीं जाएंगे. वहीं, जैन को प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाने के लिए कहा गया है. उधर, इलाज के सारे दस्तावेज कोर्ट में पेश करने होंगे. 

    पिछले साल मई माह से हिरातस में हैं जैन 

    मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने जैन को पिछले साल 31 मई को गिरफ्तार किया था. इससे पहले 18 मई को ईडी ने जवाबी नोटिस जारी किया था. जवाब न मिलने पर कार्रवाई की गई थी. पहले दिल्ली कोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई थी. वहां से राहत नहीं मिली तो,अर्जी सुप्रीम कोर्ट ने दायर की गई थी.