किडनैपिंग के बाद नाबालिग बच्ची की हत्या, सिर... कान पर स्क्रू ड्राइवर से किए छेद, गुस्साए लोगों ने की आगजनी
एक मकान काफी समय से बंद पड़ा था. जब उसकी तलाशी ली गई तो सूटकेस के अंदर लापता लड़की का शव मिला. इस घटना के बाद से ही लोगों ने इलाके में कोहराम मचाया हुआ है.

कोलकाता: तिलजला इलाके में रविवार को करीब 7 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप और मर्डर (Tiljala Child Murder) की घटना सामने आई थी. इस घटना को लेकर सोमवार से ही लोगों का प्रदर्शन चल रहा है. गुस्साए लोग ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी साथ ही  पुलिस पर पत्थर तक फेंके गए.  इस घटना ने पूरी कोलकाता (Crime in Kolkata) को हिला कर रख दिया. हालात इतने ज्यादा खराब हो गए कि पुलिस ने लोगों पर आंसू गैस के गोले छोड़े.

सिर, कान पर स्क्रू ड्राइवर से किए छेद

मिली जानकारी के मुताबिक,  तिलजला में श्रीधर रॉय रोड निवासी की नाबालिग लड़की रविवार की सुबह से ही लापता थी. उसने दोपहर 12 बजे  गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फिस सीसीटीवी (CCTV Video) की मदद से बच्ची को एक बिल्डिंग में जाते हुए देखा गया था. पुलिस ने बाताय कि, बच्ची जब मिली तो उसके सिर, कान पर स्क्रू ड्राइवर से छेद किए गए थे.

सुटकेस में मिली लाश

एक मकान काफी समय से बंद पड़ा था. जब उसकी तलाशी ली गई तो  सूटकेस के अंदर लापता लड़की का शव मिला. कोलकाता पुलिस के मुताबिक, शव आलोक कुमार के फ्लैट की दूसरी मंजिल पर पाया गया.  बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले आलोक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

इस घटना के बाद से ही लोगों ने इलाके में कोहराम मचाया हुआ है. पड़ोसियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जनता को आश्वासन दिया है कि वे इस मामले की पूरी तरह से जांच कर रहे हैं.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved