क्या अब ताजमहल का दीदार रात को भी होगा, केवल चांद ही नहीं बिजली के बल्ब से रोशन होगा शाहजहां का इश्क

    नाईट टूरिज्म व रोज़गार को बढ़ावा देने के लिए आगरा सांसद ने ताजमहल को रात 10 बजे तक खोलने का रखा प्रस्ताव है।

    कलेक्ट्रेट सभागार आगरा में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक आगरा सांसद केंद्रीय कानून राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में हुई जिसमें नाइट टूरिज्म कल्चर को बढ़ावा देने के लिए एवं रोजगार देने के उद्देश्य ताजमहल के आसपास आर्टिफिशियल लाइटिंग के माध्यम से रात 10:00 बजे तक ताजमहल को खोलने का प्रस्ताव रखा गया..

    इस बैठक में ताजमहल के आसपास नाइट सफारी विकसित करने का भी प्रस्ताव रखा गया इसके साथ साथ प्रो. बघेल ने रामबाग से दयालबाग तक यमुना किनारे रिवरफ्रंट और यमुना बैराज बनाने की भी मांग रखी है. इसके साथ प्रो. बघेल ने ताजमहल के पीछे नाईट सफारी विकसित करने का भी सुझाव दिया है जिससे जीव जंतु संरक्षण एवं नाईट कल्चर को बढ़ावा मिल सके और रोजगार उपलब्ध हो सकें.

     उन्होंने बताया है कि ताजमहल को 10:00 बजे तक खुलने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी से मुलाकात की थी वहां से भी एक दल आगरा पहुंचेगा इस बैठक में जनप्रतिनिधि बाबूलाल चौधरी डॉक्टर धर्मपाल सिंह पुरुषोत्तम खंडेलवाल छोटेलाल वर्मा एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी और अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.