इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा LSG vs GT मुकाबला, जानें कैसी रहेगी प्लेइंग-11

    आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. पॉइंट टेबल में लखनऊ चौथे नंबर पर स्थित है.
    LSG vs GT/ सोशल मीडिया

    लखनऊ: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. पॉइंट टेबल में लखनऊ चौथे नंबर पर स्थित है, जबकि गुजरात सातवें नंबर पर काबिज है. इस मैच में दोनों टीमें अपना बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगी. 

    ऐसा है पॉइंट टेबल का हाल 

    बता दें केएल राहुल की कप्तानी में LSG ने इस आईपीएल सीजन 3 मैच खेले हैं, इसमें से टीम को 2 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने 4 मैच खेले हैं, इसमें टीम को 2 में जीत और 2 में हार मिली है. 

    लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग-11 

    केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी/दीपक हुड्डा, कृणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक और मयंक यादव.

    गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग-11 

    शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन/डेविड मिलर, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर/शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह ओमरजाई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव और दर्शन नलकांडे.

    मुंबई और दिल्ली के बीच पहला मैच 

    गौरतलब है कि 7 अप्रैल को दो मुकाबले है. इससे पहले हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाले मुंबई इंडियंस और ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है. इस मैच में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की टीम में वापसी हुई है. हालांकि वो कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

    यह भी पढ़ें-  IPL 2024: वानखेड़े में MI vs DC मुकाबला आज, सूर्यकुमार की वापसी से मुंबई मजबूत