IPL 2024: MI vs CSK मुकाबला आज, जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी हार्दिक की टीम

    आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 29वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में होगा.
    CSK vs MI IPL 2024/ ANI

    IPL 2024 MI vs CSK

    मुंबई:
    आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 29वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में होगा. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के वापसी से टीम और ज्यादा मजबूत हुई है. पिछले मैच में मुंबई ने फॉफ डु प्लेसिस के कप्तानी वाले आरसीबी (RCB) को हराया था. शुरुआती कई मैच हारने के बाद टीम ने पिछले 2 मैच से जीत का स्वाद चखा है. ऐसे में अब हार्दिक की टीम अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी. 

    दोनों टीमों ने 5-5 मैच खेले 

    बता दें ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2024 में 5-5 मुकाबले खेले हैं. मुंबई को इसमें 2 मैचों में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अगर चेन्नई की बात करें तो चेन्नई को 3 मैचों में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. 

    पॉइंट टेबल में दोनों टीमों का हाल 

    चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है. 6 पॉइंट के साथ टीम का नेट रनरेट 0.436 है. वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस का नेट रनरेट -0.073 है. टीम के पास 4 पॉइंट हैं और ये पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर काबिज है.  अगर दोनों टीमों के स्टार प्लेयर्स की बात करें तो मुंबई के पास पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं, जो कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ टीम में सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई है. जिन्होंने आईपीएल 2024 के अपने दूसरे मैच में ही तेज-तर्रार अर्धशतक जड़ दिया था. इनकी वापसी से टीम पहले से ज्यादा मजबूत हुई है. 


    दूसरी तरफ अगर ऋतुराज गायकवाड़ की टीम की बात करें तो, इनके पास भी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसा अनुभवी खिलाड़ी है. जो किसी भी वक्त मैच का रुख पलट सकता है. वहीं मध्यक्रम में शिवम दूबे टीम के लिए बेहतरीन पारियां खेल रहे हैं. 

    मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11 

    रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, जेराल्ड कोएत्ज़ी और आकाश मधवाल. 

    चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11 

    रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा.

    यह भी देखें- Amarnath Yatra 2024: 29 जून 2024 से श्री अमरनाथ यात्रा की शुरुआत, 15 अप्रैल से प्रारंभ होगा रजिस्ट्रेशन