Tomato Flu: कोविड, मंकीपॉक्स के बाद अब 'टोमेटो फ्लू', जाने क्या है लक्षण

    कोविड के बाद मंकीपॉक्स और अब एक और नए वायरस ने लोगो की नींदे उड़ा दी है। इस फ़ैल रहे वायरस को देख कर लोग सकते में तो है ही बल्कि साथ ही साथ सतर्कता भी बरत रहे है।

    Tomato Flu: दो वर्षो पहले यानी 2020 में कोविड आया और उसके बाद लगभग सभी की जिंदगी ही बदल गई।  कोविड ने लोगो की आम जिंदगी को ऐसा बदला जिससे हर व्यक्ति परेशान हो गया। तमाम दवाइयों, वैक्सीन के आ जाने के बावजूद कोविड लगातार लोगो के बीच बना हुआ है और अगर लोगो ने सतर्कता कम की तो शायद फिर से कोविड का वही भयावह रूप फिर देखने को मिल सकता है। 

    कोविड के बाद मंकीपॉक्स और अब एक और नए वायरस ने लोगो की नींदे उड़ा दी है। इस फ़ैल रहे वायरस को देख कर लोग सकते में तो है ही बल्कि साथ ही साथ सतर्कता भी बरत रहे है। 

    'टोमेटो फ्लू' के नाम से फ़ैल रहा नया वायरस 

    टोमेटो फ्लू के नाम से अब एक और वायरस फ़ैल रहा है। दरअसल ये वायरस बच्चो में फैलता है और बच्चो को ही इस वायरस से काफी मुश्किल हो सकती है।

    कोविड -19 से उभरने के बाद अब भारत में टोमैटो फ्लू को लेकर टेंशन बढ़ने लगी है. ये फीवर 5 साल से कम उम्र के बच्चों को संक्रमित कर रहा है.

    क्या है लक्षण 

    इसके मुख्य लक्षणों में डिहाइड्रेशन, स्किन रैशेज और खुजली शामिल हैं. लेकिन इस वायरस से पीड़ित बच्चे में ये लक्षण भी देखे जा सकते हैं.

    इसके अलावा शरीर पर टमाटर जैसे चकत्ते और दानें,तेज बुखार, शरीर और जोड़ों में दर्द, पेट में ऐंठन और दर्द, जी मिचलाना, उल्टी, खांसी, छींक और नाक बहना, हाथ के रंग में बदलाव, मुंह सूखना, डिहाइड्रेशन है. 

    भारत में पैर पसार रहा वायरस 

    सबसे पहले इस वायरस के मामले केरल में मिले थे. हाल ही में केरल के अंचल, अर्यांकवु और नेदुवाथूर में मामले आने के बाद तमिलनाडु और कर्नाटक सरकार को अलर्ट कर दिया है. लैंसेट की रिपोर्ट के मुताबिक, भुवनेश्वर में 26 बच्चों के संक्रमित होने की सूचना मिली है.