खरगोन में 70 यात्रियों से भरी बस पुल से 50 फीट नीचे गिरी, तीन बच्चों सहित 22 से ज्यादा की मौत

    खरगोन में 50 फीट ऊंचे पुल से बस नदी में गिर गई है. फिलहाल मौके पर पहुंचे ग्रामीण और प्रशासन की टीम द्वारा यात्रियों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

    मध्य प्रदेश के खरगोन में मंगलवार को सुबह एक दर्दनाक हादसे में करीब 22 की मौत हो गई. करीब 70 से ज्यादा यात्रियों से भरी बस खरगैन में स्थित एक पुल से नीचे गिर गई. मौके पर राहगीरों व प्रशासन द्वारा करीब 22 लोगों के शव निकालए गए हैं. वहीं, घयलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. घटना में तीनों बच्चों सहित 22 की मौत की पुष्टि हुई है. 

    इंदौर से डोंगरगांव जा रही थी बस 

    बस इंदौर से डोंगरगांव जा रही थी. हादसा सुबह 9.30 मिनट पर हुआ है. मौतों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. खरगोन पुलिस ने प्रशासन की टीमों के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरु कर दिया है. वहीं मरने वालों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकार अस्पताल में भेजा जाएगा. 

    हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के दिए गए आदेश

    जानकारी के अनुसार मां शारदा ट्रेवल्स की बस है. बता दें कि यह हादसा डोंगरगांव और दंसगा के बीच हुई है. बस पुल से गुजर रही थी, तभी अचानक बस नीचे गिर गई. इसके बाद काफी तेज आवाज हुई, जिसे सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. बस गिरने से मौके पर भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि बस में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे. वहीं, राज्य सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने हादसे पर दुख जताते हुए 22 लोगों की मौत और 25 के घायल होने की जानकारी दी है. हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

    सहायता देने की घोषणा की गई

    मध्य प्रदेश सरकार की ओर से रुपए की सहायता देने की घोषणा की गई है. बस हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए. वहीं, गंभीर रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए, सामान्य घायलों के लिए 25-25 हजार रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है. इसके अलावा हादसे में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी.