Tripura Election 2023 'वामपंथी दल सत्ता की भूख मिटाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं', पीएम ने लेफ्ट पर साधा निशाना

    त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कांग्रेस-मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की गठबंधन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'ये दल लोगों की परवाह किए बगैर अपनी तिजोरी भरने में लगे हुए हैं।'

    त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कांग्रेस-मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की गठबंधन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'ये दल लोगों की परवाह किए बगैर अपनी तिजोरी भरने में लगे हुए हैं।' पीएम ने कहा कि कांग्रेस और वामपंथी दल सत्ता की भूख मिटाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ये दोनों दल केरल में लड़ते हैं और त्रिपुरा में मैत्रीपूर्ण संबंध बनाते हैं।

    पीएम ने दिया ये अश्वासन

    प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की तारीफ में भी काफी कुछ कहा है। पीएम ने मुफ्त राशन, स्वास्थ्य सहायता, घर और अन्य सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये सभी सुविधाएं लोगों तक आसानी से पहुंच रही है। इसके अलावा पीएम ने कहा कि 'मैं उन सभी लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं, जिन्हें अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर नहीं मिला है, उन्हें राज्य में बीजेपी सरकार के शपथ लेने के बाद पक्का घर मिल जाएगा।'

    वाम मोर्चा के नेताओं ने खुद को राजा और जनता को सेवक मान लिया था

    पीएम ने माकपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वाम मोर्चा के नेताओं ने खुद को राजा और जनता को सेवक मान लिया था। वाम मोर्चा सरकार के कार्यकाल में दिन-दहारे हत्याएं हुआ करती थीं। आज इस भीड़ को देखकर यह साफ हो गया है कि राज्य डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है। पीएम ने आगे कहा कि त्रिपुरा के नौजवानों और महिलाओं ने चंदा और झंडा को खारिज कर दिया है। यहां के लोग उन दिनों को कभी नहीं भूला सकते, जब वाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जीवन के हर पहलू को बंधक बना लिया था ।