अरबपतियों की लिस्ट में उथल-पुथल, बेजोस को लगा झटका, अडानी-अंबानी को हुआ फायदा

    इस हफ्ते जहां कई अमीरों की संपत्ति घटी. वहीं, कई अरबपतियों की संपत्ति में इजाफा हुआ. तो आइए जानते हैं कि कैसा रहा अरबपतियों के लिए ये सप्ताह..

    दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की संपत्ति में एक बार फिर से उथल-पुथल देखने को मिली है. इस हफ्ते जहां कई अमीरों की संपत्ति घटी, वहीं कई अरबपतियों की संपत्ति में इजाफा हुआ . तो आइए जानते हैं कैसा रहा अरबपतियों के लिए यह सप्ताह..

    अरबपतियों के लिए ऐसा रहा यह सप्ताह 

    Bloomberg Billionaire Index के मुताबिक, टॉप-20 में शामिल 18 अरबपतियों की संपत्ति में इस हफ्ते भारी गिरावट देखी गई है, पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा नुकसान अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को हुआ है.  उनकी नेटवर्थ में 19.8 अरब डॉलर यानी करीब 1,63,909 करोड़ रुपये की कमी आई है. अब उनकी नेटवर्थ घटकर 139 डॉलर रह गई है.

    बेजोस ने एक दिन में गंवाए डेढ़ लाख करोड़ रुपये

    इस वक्त बेजोस (Jeff Bezos) दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे में बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ (Bernard Arnault Net Worth Fall) में 11.2 डॉलर यानी डेढ़ लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है. इससे उनकी संपत्ति 200 अरब डॉलर से भी नीचे पहुंच गई है.

    अरनॉल्ट और मस्क की नेटवर्थ में भी आई  गिरावट

    शेयरों में आई इन गिरावट की वजह से बर्नार्ड अरनॉल्ट (Arnault) और एलन मस्क (Elon Musk) की दोनों संपत्तियों में ज्यादा अंतर नहीं आया है . मस्क की नेटवर्थ में 2.22 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई है. अब उनकी कुल संपत्ति 180 अरब डॉलर है. ऐसे में अरनॉल्ट और एलोन मस्क की नेटवर्थ में सिर्फ 12 अरब डॉलर का ही अंतर बचा है.

    इन अरबपतियों को भी हुआ घाटा

    इस हफ्ते कई अरबपतियों को नुकसान का सामना करना पड़ा है. पिछले 24 घंटों में बिल गेट्स (Bill Gates)को 1.02 अरब डॉलर, वॉरेन बफेट (Warren Buffett) को 2.19 अरब डॉलर, लैरी एलिसन (Larry Ellison) को 2.90 अरब डॉलर और लैरी पेज को 1.95 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.

     अडानी- अंबानी को हुआ फायदा

    दुनिया में अगर अमीरों की संपत्ति में गिरावट आई है तो भारतीय उद्योगपतियों की नेटवर्थ में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) 4.38 अरब डॉलर बढ़कर 64.2 अरब डॉलर हो गई है. वह अमीरों की लिस्ट में 24वें नंबर पर हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के (Mukesh Ambani Net Worth) अध्यक्ष मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में 54.9 मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है. अब उनकी संपत्ति 84.1 अरब डॉलर है। वह दुनिया के 14वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.