× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
TVS ने लॉन्च की Apache की ये शानदार मॉडल, मार्केट में धूम मचा देगी
TVS Apache RTR 310: टीवीएस ने अपनी अपाचे आरटीआर 310 नेकेड स्पोर्ट बाइक को लॉन्च कर दिया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 2.43 लाख रुपये रखी गयी है.

Apache RTR 310: टीवीएस ने अपनी मच अवेटेड अपाचे आरटीआर 310 नेकेड स्पोर्ट बाइक को लॉन्च कर दिया है. इस नई मोटरसाइकिल की किमत 2.43 लाख रुपये रखा गया है. न्यू Apache RTR 310 सीधे तौर पर BMW G310R, नई KTM 390 ड्यूक और अपकमिंग यामाहा MT-03 को टक्कर देगी.ॉ

Apache RTR 310 के वैरिएंट्स

इस न्यू टीवीएस Apache RTR 310 को 3 Varients में लॉन्च किया गया है आर्सेनल ब्लैक (क्विकशिफ्टर के बिना), आर्सेनल ब्लैक और फ्यूरी येलो है.

 

वैरिएंट्स कि कीमत

इसकी कीमत (एक्स-शोरूम) 2.43 लाख रुपये, 2.58 लाख रुपये और 2.64 लाख रुपये है. बीटीओ (बिल्ट टू ऑर्डर) 3 किटों में पेश किया गया है, जो डायनेमिक किट, डायनेमिक प्रो किट और सेपांग ब्लू है. इसका प्राइस  अप्प्रोक्स 18,000 रुपये, 22,000 रुपये और 10,000 रुपये है.

आरटीआर 310 के फीचर्स

 Apache RTR 310 फीचर लोडेड है. इसमें टीएफटी डिस्प्ले है, जिसमे कई कनेक्टिविटी फीचर्स हैं. बाइक में ट्रैपेज़ॉइडल मिरर हैं, जो पूरी तरह से इसके फुल्ली फेयर्ड सिब्लिंग (अपाचे आरआर 310) से कम्पलेटेली डीफ्रेंट  है. अपाचे आरटीआर 310 में, 5 राइड मोड, क्रूज़ कंट्रोल, डायनेमिक हेडलैंप, डायनेमिक ट्विन, क्लाइमेट कंट्रोल सीट, बाय डायरेक्शनल, टेल लैंप, क्विकशिफ्टर, रेस ट्यून्ड डायनेमिक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम स्टेबिलिटी कंट्रोल और कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स शामिल हैं.

Apache RTR 310 का इंजन

Apache RTR 310 मोटरसाइकिल एक स्पोर्ट्स बाइक है, तो जाहिर तौर पर सबसे ज्यादा ध्यान इंजन पे दिया होगा. टीवीस ने इसमें के लिए 312.2cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन यूज़ किया है, जो 34PS पावर और 27.3Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें दो अर्बन और रेन मोड मोड दिए गए हैं.

रेन मोड में पावर और टॉर्क 25.8PS और 25Nm तक गिर जाता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स उसे किया गया है. टीवीस के क्लेम्स कि माने तो 150 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है. 0-60 Km/hr  यह केवल 2.81 सेकंड में की रफ्तार हासिल कर सकती है.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved