‘G-20 थीम’ पर आधारित काशी में दो दिवसीय मंडलीय प्रदर्शनी का हुआ आयोजन... मंत्री रविन्द्र जयसवाल ने शुभारंभ किया
इस प्रदर्शनी में किसानों को उत्पादक तकनीक को लेकर जागरूक किया जा रहा है, कुल 14 वर्गों में प्रदर्शनी आयोजित की गई है. प्रदर्शनी में निजी संस्थान व राजकीय संस्थानों के सैकड़ों प्रतिभागी पार्टिसिपेट करने के लिए शामिल हो रहे हैं.
  • Author : Sachin
  • Updated on: 25/Feb 2023

उत्तर प्रदेश: काशी में दो दिवसीय मंडलीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, इस प्रदर्शनी का आयोजन 25 और 26 फरवरी तक किया जाएगा. इस प्रदर्शनी की खासियत है कि ये आयोजन जी-20 की थीम पर आधारित है. बता दें कि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जयसवाल ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया है. काशी में आयोजित मंडलीय प्रदर्शनी में मण्डलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा.

14 वर्गों में आयोजित की गई प्रदर्शनी

इस प्रदर्शनी में किसानों को उत्पादक तकनीक को लेकर जागरूक किया जा रहा है, कुल 14 वर्गों में प्रदर्शनी आयोजित की गई है. प्रदर्शनी में निजी संस्थान व राजकीय संस्थानों के सैकड़ों प्रतिभागी पार्टिसिपेट करने के लिए शामिल हो रहे हैं. आयोजन में गुणवत्ता के आधार पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.  

कृषकों की आय दुगनी करने का सार्थक प्रयास

इस आयोजन में किसानों के उत्पाद को बढ़ाने और उनकी जागरूक करने के लिए इस प्रदर्शनी में युवा बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं. साथ तकनीक के माध्यम से कृषकों की आय दुगनी करने का सार्थक प्रयास भी किया जाएगा. आयोजन में युवाओं के साथ मंडल के सैकड़ों किसान प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे. अलंकृत उद्यान, कंपानीबाग में प्रदर्शनी का आयोजन हुआ है.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved