पुलिस की हत्या कर अरुणाचल जेल से भागे दो आतंकी, सुरक्षाकर्मी की राइफल छीनकर मारी गोली

    अरुणाचल प्रदेश से एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि तिरप जिले की खोंसा जेल से दो आतंकवादी पुलिस की हत्या करने के बाद फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, ये आतंकी निकी सुमी के नेतृत्व वाले एनएससीएन (के) गुट के थे।

    अरुणाचल प्रदेश से एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि तिरप जिले की खोंसा जेल से दो आतंकवादी पुलिस की हत्या करने के बाद फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, ये आतंकी निकी सुमी के नेतृत्व वाले एनएससीएन (के) गुट के थे। फरार हुए दोनों आतंकियों ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी की हत्या कर दी।

    गोलियां चलाईं और फिर हत्या कर हुए फरार 

    इस मामले में अरुणाचल पुलिस के प्रवक्ता रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि जेल के विशेष प्रकोष्ठ में बंद दो आतंकवादियों रोक्सेन होमचा लोवांग और तिप्तु कितानिया ने कांस्टेबल वांगन्याम बोसाई से सर्विस रायफल छीन ली. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे आतंकवादियों ने बोसाई पर गोलियां चलाईं और फिर हत्या करने के बाद जेल से फरार हो गए.

    लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू

    आतंकवादियों ने बोसई के पेट में गोली मार दी। असम के डिब्रूगढ़ में अस्पताल ले जाते समय बोसई की मौत हो गई। चांगलांग जिले के खरसांग का रहने वाला कितानिया विचाराधीन आतंकी था। तिरप जिले के बोरदुरिया का रहने वाला लोवांग एक हत्या के मामले में सजा काट रहा था। प्रवक्ता ने बताया कि फरार कैदियों को पकड़ने के लिए तिरप के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और 6 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर के नेतृत्व में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सिंह ने कहा कि कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.