UP NEWS: हाथरस के सरकारी अस्पताल में बिजली गुल होने से छाया अंधेरा, टॉर्च की रोशनी में इलाज करते दिखे डॉक्टर

    UP NEWS, Hathras news, Hathras Bagla Hospital: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सरकारी अस्पताल में बिजली कटने से मरीजों के साथ डॉक्टरों को भी समस्या का सामना करना पड़ा.

    रिपोर्ट- उमाकांत, हाथरस: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से ही राज्य में बिजली की समस्या से लगभग छुटकारा मिल गया है, लेकिन  हाथरस के जिला अस्पताल में ऐसा नजारा दिखा जिसे देखकर सभी हैरान हैं. हाथरस के बागला जिला अस्पताल में बिजली कटने से मरीजों के साथ डॉक्टरों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी. इमरजेंसी और ओपीडी में लंबे समय तक लाइट न आने पर डॉक्टरों ने मजबूरी में टॉर्च की रोशनी में इलाज किया. 

    घंटों कटी रही अस्पताल की बिजली

    हाथरस के बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय में लंबे समय तक बिजली गुल होने की बात की शहर में चर्चा हो रही है. अस्पताल में बिजली गुल होने के बाद के कई वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें अस्पताल के ओपडी में महिला डॉक्टर टॉर्च की मदद से मरीजों का पर्चा देखती दिखीं.


    इमरजेंसी वॉर्ड में भी डॉक्टर एक गंभीर मरीज का टॉर्च और मोबाइल की रोशनी में इलाज करते हुए दिखे. 

    मरीजों ने बताया कैसे हो रहा इलाज 

    मरीजों ने अस्पताल मे परेशानियों की खुद जानकारी दी. इस दौरान मरीज हाथ में मोबाइल की टॉर्च जलाते हुए भी दिखाई दिए.

    ये भी पढ़ें- UP Board 10th, 12th Exam 2023: योगी सरकार का फरमान, यूपी में नकलचियों पर लगेगा NSA, जमीन की होगी कुर्की