UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य पर ओपी राजभर का बड़ा हमला, बोले- जब मंत्री थे तब उनको रामचरितमानस से दिक्कत नहीं हुई

    Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा-चर्चा में बने रहने के लिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं.

    अंबेडकरनगर: यूपी के अंबेडकरनगर जिले में एक कार्यक्रम में अपने कार्यकर्ता के घर पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बड़ा हमला बोला. रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद द्वारा दिए गए विवादित बयान पर उन्होंने कहा-जब ये सत्ता में थे, बीएसपी में मंत्री रहे तब इनको किसी से कोई दिक्कत नहीं थी अब समस्या हो रही है. 

    'पहले फूला-माला चढ़ाकर पूजा की अब सवाल उठा रहे'

     ओपी राजभर ने स्वामी प्रसाद को मौका परस्त बताते हुए कहा कि उन्होंने बीएसपी की सत्ता जाते देखा तब बीजेपी में चले गए तब रामचरितमानस से दिक्कत नहीं हुई. उसी पर माला और फूल चढ़ाकर पूजा की. बेटी को सांसद बना लिए, तब इनको अपमान नहीं समझ आया

    'चर्चा में बने रहने के लिए दे रहे बयान'

    ओपी राजभर ने स्वामी प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 महीने से उनका कोई नाम लेने वाला नहीं है, चर्चा में बने रहने के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं. 

    बीजेपी को लेकर सर्वे पर भी पूछे तीखे सवाल 

    ओपी राजभर ने सी वोटर के सर्वे में बीजेपी को 50 प्रतिशत जनता के समर्थन के सवाल पर कहा कि सी वोटर का सर्वे बाजार में , कचहरी में और राजनीति के जो माहिर होते हैं उनके बीच होता है. किसी गांव में सी वोटर का सर्वे नही हुआ है. मैं इसको नही मानता. हां ये जरूर है कि जो नेता दम भर रहे हैं कि शोषितों और वंचितों को उनका हिस्सा नहीं मिल रहा है पिछड़ों और दलितों का हिस्सा लूटा जा रहा तो फिर अलग अलग होकर चुनाव क्यों लड़ रहे हैं ? जब सबकी मंजिल एक है  तो अलग चुनाव क्यों लड़ रहे है.अलग-अलग लड़ने का मतलब साफ जाहिर है कि वो सत्ता के लिए लड़ रहे है.