UP News: अफजाल अंसारी की सीट पर उपचुनाव की तैयारी, जिला प्रशासन ने की बूथ लेवल बैठक

    अफजाल अंसारी 2019 में गाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. लेकिन एमपी-एमएलए कोर्ट ने 29 अप्रैल को 16 साल पुराने गैंगस्टर एक्ट मामले में उसे 4 साल की सजा सुनाई. जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने अफजाल अंसारी की सदस्यता रद्द कर दी.

    यूपी की गाजीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने बूथ स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीएम ने उपचुनाव से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त की. जानकारी के मुताबिक एसडीएम प्रतिभा मिश्रा की मौजूदगी में सभी बूथ लेवल ऑफिसर्स यानी बीएलओ की बैठक आयोजित की गई.

    गैंगस्टर एक्ट में मिली थी अफजाल अंसारी को सजा 

    मालूम हो कि अफजाल अंसारी 2019 में गाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. लेकिन एमपी-एमएलए कोर्ट ने 29 अप्रैल को 16 साल पुराने गैंगस्टर एक्ट मामले में उसे 4 साल की सजा सुनाई. जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने अफजाल अंसारी की सदस्यता रद्द कर दी. अफजाल के सांसदी जाने के बाद गाजीपुर की सीट खाली हुई. जिस पर अब चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.

    बूथों की इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी रिपोर्ट पेश करें अधिकारी- एसडीएम 

    जिला प्रशासन के नेतृत्व में हुई बीएलओ की बैठक में एसडीएम ने सभी बूथ स्तर के अधिकारियों को क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बूथों की इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी रिपोर्ट देने को कहा. बता दें कि बीएलओ ने बूथों पर विकलांगों के लिए रैंप बनाया है. बिजली के तारों, खिड़कियों, दरवाजों आदि की स्थिति की जानकारी ली. सभी बीएलओ को कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों का निरीक्षण कर एक सप्ताह के भीतर स्थिति रिपोर्ट पेश करें, जिसके बाद प्रशासन अन्य कमियों को दूर करने के प्रयास शुरू करेगा. 

    इसे भी पढ़ें- लाइफ पार्टनर के साथ लंबे समय तक यौन संबंध नहीं देना क्रूरता, हाईकोर्ट ने दी तलाक की अनुमति