देश का नर्सिंग हब बनेगा यूपी, 11 सरकारी कॉलेज में होगी नर्सिंग की पढ़ाई, जानें किने जिलों में बनेंगे कॉलेज!

    योगी सरकार अब देश में यूपी को नर्सिंग हब बनाने की तैयारी में लग गई है। आगामी वर्ष में प्रदेश के 11 सरकारी कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई होगी। इसके पहले चरण में नवंबर से 11 कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

    योगी सरकार अब देश में यूपी को नर्सिंग हब बनाने की तैयारी में लग गई है। आगामी वर्ष में प्रदेश के 11 सरकारी कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई होगी। इसके पहले चरण में नवंबर से 11 कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। बता दें कि राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी के पिछले कार्यकाल के दौरान नर्सिंग स्टाफ पर काम किया गया था और अब पैरा-मेडिकल कर्मियों की कमी को पूरा करने के लिए योजना बना रही है।

    इन जिलों के कॉलेज में बढ़ेगी सीट

    पहले फेज में इन जिलों में अंबेडनगर, सहारनपुर, जालौन, आजमगढ़, बदायूं, बांदा, अयोध्या, बस्ती, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर और बहराइच मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए अच्छी पीपीपी मोड बिल्डिंग बनेगी। सरकार का कहना है कि जबतक ये नई बिल्डिंग बनकर तैयार नहीं हो जाती है तबतक के लिए सरकारी बिल्डिंगों में नर्सिंग के लिए पढ़ाई होगी। सरकार ने इसके लिए काउंसलिंग शुरू कर दी है।

    सात नए Bsc कॉलेज बनेंगे

    यूपी सरकार की माने तो वर्ष 2021-22 में राजकीय मेडिकल कॉलेज में सात नए बीएसी कॉलेज बनाए जाएंगे, बता दें कि आजादी से लेकर अबतक 5 कॉलेज थे और इस वर्ष 7 नए कॉलेज बनाए जाएंगे जिसके बाद प्रदेश में कॉलेजों की संख्या 12 हो गई।