तमिलनाडु विधानसभा में जोरदार हंगामा! M.K स्टालिन से विवाद के बीच...राज्यपाल ने किया वॉकआउट, देखें वीडियो

    सदन की बैठक शुरू होने पर राज्यपाल ने अपना भाषण तमिल में शुरू किया. उन्होंने अपने भाषण में विधानसभा के सदस्यों और नए साल के मौके पर किसानों के द्वारा तैयार की गई फसल के मौके पर पोंगल त्योहार की बधाई दी.

    तमिलनाडु में सोमवार को विधानसभा में पहले सत्र के साथ ही भारी हंगामा हुआ. सत्तारूढ़ डीएमके के सहयोगी दलों के विधायकों के बीच राज्यपाल आर.एन रवि ने अपना संबोधन दिया. बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान एमके स्टालिन से भाषण को लेकर विवाद के बीच उपराज्यपाल ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

    स्टालिन ने जताई आपत्ति

    दरअसल. मामला ये है कि सीएम एमके स्टालिन ने राज्यपाल आरएन रवि को भाषण के कुछ हिस्सों को छोड़ देने और "विधानसभा की मर्यादा के पूरी तरह से खिलाफ जाने" का आरोप लगाने के बाद राज्यपाल आरएन रवि तमिलनाडु विधानसभा से बाहर चले गए.

    राज्यपाल ने पोंगल त्योहार पर दी बधाई

    सदन की बैठक शुरू होने पर राज्यपाल ने अपना भाषण तमिल में शुरू किया. उन्होंने अपने भाषण में विधानसभा के सदस्यों और नए साल के मौके पर किसानों के द्वारा तैयार की गई फसल के मौके पर पोंगल त्योहार की बधाई दी. इसी बीच सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने राज्यपाल के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया.

    इस कारण शुरू हुआ विवाद

    बता दें कि राज्यपाल ने जो भाषण दिया था, उसे एमके स्टालिन सरकार ने छोड़ दिया था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने भाषण के कुछ हिस्से छोड़ने पर आपत्ति जताई. साथ ही मूल भाषण को रिकॉर्ड पर लेने के लिए प्रस्ताव पास किया. राज्यपाल द्वारा छोड़े गए शब्दों में मुख्यरूप से 'द्रविड़ियन मॉडल' भी शामिल था.