UPSC का रिजल्ट जारी, टॉप चार में बेटियों ने मारी बाजी, इशिता किशोर का पहले रैंक

    दूसरे रैंक पर गरिमा लोहिया, तीसरे पर उमा हरति एन और चौथे पर स्मृति मिश्रा हैं. आप रिजल्ट UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए चेक कर सकते हैं.

    UPSC का रिजल्ट जारी, टॉप चार में बेटियों ने मारी बाजी, इशिता किशोर का पहले रैंक

    सिविल सर्विस का रिजल्ट जारी हो गया है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक टॉप चार में सिर्फ बेटियों ने बाजी मारी है. वहीं, इशिता किशोर टॉप किया है व दूसरे पर गरिमा लोहिया, तीसरे पर उमा हरति एन और चौथे पर स्मृति मिश्रा हैं.

    आप रिजल्ट UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए चेक कर सकते हैं.  वहीं, सारे रिजल्ट की विस्तार से जानकारी करीब 15 दिन बाद दी जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार इस साल यूपीएससी में कुल 933 कैंडिडेट्स सिलेक्ट हुए हैं. जिसमें 345 सामान्य, 99 बीडब्ल्यूसी, 263 ओबीसी, 154 एससी और 72 एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स हैं. आईएएस स्लेक्शन के लिए करीब 180 स्टूडेंट्स लिस्ट आउट किए गए हैं. 

    टॉप 10 में ये स्टूडेंट्स

    1. इशिता किशोर
    2. गरिमा लोहिया
    3. उमा हरति एन
    4. स्मृति मिश्रा
    5. मयूर हजारिका
    6. गहना नव्या जेम्स
    7. वसीम अहमद
    8. अनिरुद्ध यादव
    9. कनिका गोयल
    10. राहुल श्रीवास्तव