Urfi Javed ने पहन ली टॉयलेट पेपर से बनी ड्रेस, लोगों ने याद दिलाया रमजान का महीना
उर्फी जावेद ने एक बार फिर नए लुक के साथ वीडियो (Uorfi New Look Video) शेयर किया है जिसे देख लोगों के होश ही उड़ गए.

Urfi Javed Video: अपने अतरंगी कपड़ों से लेकर अपनी बड़बोली जुबान के चलते सुर्खियों में छाई रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने फिर अपनी ड्रेस से लोगों का ध्यान खींचा है. एक्ट्रेस ऐसी-ऐसी ड्रेस पहनकर कैंमरे के सामने आ जाती है जिसके बारे में किसी ने कभी नहीं सोचा होगा. अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने नए लुक के साथ वीडियो (Uorfi New Look Video) शेयर किया है जिसे देख  लोगों के होश ही उड़ गए. 

टॉयलेट पेपर से बनाई ड्रेस

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले उर्फी की बहन अस्फी जावेद नजर आ रही हैं. वह कहती हैं कि मम्मी कहां गए सारे टिशू पेपर्स? कल ही तो लाए थे. इसके बाद अचानक  उनके दिमाग की बत्ती जलती है और वो बोल पड़ती हैं- उर्फी आई थी क्या? इसके बाद उर्फी उन्हीं टॉयलेट पेपर्स से बनी टू-पीस ड्रेस पहनकर आती हैं. 

लोगों ने याद दिलाया रमजान का महीना

एक बार फिर लोगों को उर्फी का लुक रास नहीं आया. उन्होंने एक्ट्रेस को रमजान का पाक महीना याद दिला दिया. एक यूजर ने कहा, 'अब तो रुक जा, रमजान का पाक माहिना चल रहा है'. वहीं, उर्फी को कोई कुछ भी बोले उन्हें इन सब चीजों से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता बल्कि वह अपने मन की भड़ास निकाल देती हैं.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved