इंटरकोर्स से पहले जरूर करें यूरिन, नहीं तो होगी ये बड़ी बीमारी

    आपने अक्सर ये तो सुना ही होगी की महिलाओं को सेक्स करने के तुरंत बाद यूरिन पास करना जरूरी होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इंटरकोर्स से पहले भी यूरिन पास करना होता है तो चलिए जानते हैं क्या कहते है एक्सपर्टस।

    लाइफस्टाइल: जब कभी भी फिजिकल रिलेशनशिप बनता है तो खासतौर पर अपने हाइजीन का ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है नई तो कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपने अक्सर ये तो सुना ही होगी की महिलाओं को सेक्स करने के तुरंत बाद यूरिन पास करना जरूरी होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इंटरकोर्स से पहले भी यूरिन पास करना होता है तो चलिए जानते हैं क्या कहते है एक्सपर्टस-

    इंटरकोर्स से पहले क्यों करें यूरिन पास?

    हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ शर्मिला मजूमदार ने बताया कि हर महिला को सेक्शुअल इंटरकोर्स के पहले और बाद में यूरिन करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आपको यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Urinary Tract Infection) से बचाता है। दरअसल, ज्यादार महिलाओं में UTI की  समस्या देखी जाती है, जो यूरिनरी सिस्टम के किसी भी हिस्से में फैल सकता है।

    यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के लक्षण

    संबंध बनाने से पहले यूरिन पास नहीं की जाएं तो यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) होने का खतरा बड़ जाता है। इसके अलावा पेशाब में जलन होना, बार-बार पेशाब आना, पेट के नीचले हिस्से में दर्द होने जैसे लक्षण भी इसमे शामिल है। अगर ये बीमारी किडनी तक पहुंच जाएं तो पीठ के निचले हिस्से में भी दर्द महसूस होता है।

    कैसे करें बचाव

    अगर आपको यूरिनरी इंफेक्शन हो जाएं तो इसके लिए सबसे पहले आप डॉक्टर को जरूर दिखाएं। कई लोग लापरवाही करते हैं और घर में ही इलाज करने की कोशिश करते हैं तो ऐसा बिल्कुल ना करें, क्योंकि स्थिति बिगड़ सकती है। ध्यान रहे कि इंटरकोईस करने के बाद प्राइवेट पार्ट की सफाई भी जरूर करें।