USA : ट्रक से टक्कर मार व्हाइट हाउस के बैरियर तोड़ने की कोशिश, भारतीय युवक गिरफ्तार

    अमेरिका में एक युवक ने व्हाइट हाउस के पास स्थित लाफायेट स्क्वायर की बैरियर पर टक्कर मारी थी. आरोपी युवक नाजी समर्थन था और हिटलर से काफी प्रभावित था. आरोपी युवक हिटलर की तरह ताकवर नेता बनना चाहता था.

    भारतीय मूल के एक युवक को अमेरिका की पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. 19 वर्षीय साईं वार्षिथ कंडुला ने मंगलवार को व्हाइट हाउस के पास सिक्योरिटी बैरियर को अपने ट्रक से टक्कर मारी थी. जिससे लेकर युवक की गिरफ्तारी हुई है. भारत के रहने वाले साईं वार्षिक कंडुला अमेरिका के मिसौरी में रहता है. 

    जो बाइडेन को मारना चाहता हूं- आरोपी युवक  

    अमेरिकी न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद उक्त युवक द्वारा नाजी झंडा लहराया गया. प्राथमिक पूछताछ में युवक ने माना कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को मारना चाहता है और सारे घटनाक्रम की प्लॉनिंग वह करीब 6 माह से कर रहा है. एजेंसियों के मुताबिक युवक ने ट्रक को वर्जीनिया के पास से किराए पर लिया था. जहां आरोपी ने लीगल डॉक्यूमेंट भी जमा किए थे.

    आरोपी के पास नहीं था कोई हथियार 

    वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस व जांच एजेंसी को आरोपी से किसी प्रकार का कोई हथियार नहीं मिला और ना ही ट्रक से कोई संदिग्ध चीज बरामद की गई. बता दें कि युवक ने व्हाइट हाउस के पास स्थित लाफायेट स्क्वायर की बैरियर पर टक्कर मारी थी. आरोपी युवक नाजी समर्थन था और हिटलर से काफी प्रभावित था. आरोपी युवक हिटलर की तरह ताकवर नेता बनना चाहता था. 

    दो बार बैरियर से टकराया ट्रक

    आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान मौके पर मौजूद प्रत्क्षदर्शी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आरोपी ट्रक से बैरियर को करीब दो बार टक्कर मारी. इस मामले में व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी जीन पियरे द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि घटना के वक्त राष्ट्रपति बाइडेन व्हाइट हाउस के अंदर भी मौजूद थे. घटना के बारे में उन्हें अवगत करवाया गया था.