बर्बरता स्वीकार्य नहीं...सैन फ्रांसिस्को में हुए भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद अमेरिका ने की निंदा

    खालिस्तानी समर्थकों ने वारिस दे पंजाब के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया था. इसके विरोध में सैन फ्रांसिस्को में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला कर दिया.

    अमेरिका ने सोमवार को  सैन फ्रांसिस्को (San Fransisco) में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तानी समर्थकों के हमले  की निंदा की है. अमेरिका ने साफ किया कि ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बता दें कि व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ बिल्कुल अस्वीकार्य है. 

    खालिस्तानियों ने तोड़फोड़ के साथ लगाए नारे

    आपको बताते चले कि खालिस्तानी समर्थकों ने वारिस दे पंजाब के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया था. इसके विरोध में सैन फ्रांसिस्को में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला कर दिया था. इसके बाद  समर्थकों ने खालिस्तानी नारे लगाए और सुरक्षा के घेरे को तोड़कर खालिस्तान का झंडा लगा दिया था. बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने लोहे की रोड़ से दरवाजों और खिड़कियों के साथ तोड़फोड़ की थी. 

    सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता: जॉन किर्बी 

    अमेरिकी विदेश विभाग ने इस बात का भी संकेत दिया कि इस हमले के पीछे जो भी लोग जिम्मेदार है, उन्हें जवाबदेह होना होगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका के अंदर राजनयिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विदेश विभाग ने कहा कि इनकी सुविधाओं और इनके अंदर काम करने वाले लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.