दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि दो लड़के एक लड़की को जबरदस्ती कार में बैठा रहा है और उसके साथ मार-पिटाई कर रहा है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच चल रही है, जल्द ही लड़के और कैब पकड़ में आ जाएगी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का लड़की को मारते हुए कार में बैठा रहा है, उसके बाद एक और लड़का वहां आता है और गेट बंद कर देता है. इतने में पीछे खड़े किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
#Delhi : उबर कैब में लड़की से मारपीट
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) March 19, 2023
दो लड़को ने एक लड़की के साथ की मारपीट
रोहिणी से बुक की गई थी उबर कैब
लड़की को दोनों ने जबरदस्ती कैब में घसीटा
मौके से लड़की फरार, जांच में जुटी पुलिस #Rohini #Bharat24Digital @DelhiPolice pic.twitter.com/j0DBqV1Wj4
जानकारी के अनुसार पता चला है कि कार गुरुग्राम के रतन विहार के रहने वाले दीपक की है और बताया जा रहा है कि उसने इसे किसी फाइनेंसर को बेच दी थी. अब तक गाड़ी पांच लोगों से गुजर चुकी है. इसके अलावा जांच में ये भी सामने आया कि शनिवार की देर रात करीब 1:30 बजे गुरूग्राम के इफको चौक पर देखी गई थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गया है.