VIDEO: नाचते-नाचते हवा में कूदने लगी महिला...फिर लोगों की गोद में जाकर बैठी, डरकर भागने लगे लोग
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला हरी साड़ी पहनकर हाथ में माइक लेकर खड़ी है, एक पल तो ऐसा लगा कि मानो महिला गाना गाएगी.
  • Author : Sachin
  • Updated on: 25/Mar 2023

इंटरनेट मीडिया पर अक्सर अजीबो-गरीबो डांस  वीडियो तेजी से वायरल होते रहते हैं, कुछ वीडियो तो  ऐसे होते हैं, जिसे देखकर आम लोग हैरान हो जाते हैं और कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर  शोक में पड़ जाते हैं  कि ये डांस है या कुछ और. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफतौर से देखा जा सकता है कि महिला डांस करते-करते हवा में उछलने लग जाती  है. 

कूदकर लोगों के पास पहुंची महिला

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला हरी साड़ी पहनकर हाथ में माइक लेकर खड़ी है, एक पल तो ऐसा लगा कि मानो महिला गाना गाएगी. लेकिन थोड़ी देर में ही जैसे डांस शुरू करती है, सामने बैठे लोगों के सामने फिसलकर पहुंच जाती है. ध्यान से देखने पर पड़ रहा है कि महिला डांस नहीं कर रही बल्कि डांस स्टेप्स दिखा रही है. 

इतने हजार लोगों ने देखी वीडियो

महिला का डांस वीडियो देखकर हर शख्स हैरान हो जा रहा है, तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट Meemlogy से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 70 हजार  से ज्यादा  लाइक मिल चुके हैं और साथ ढेर सारे मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि- ये क्या बला है, दूसरे ने लिखा कि इसको आर्केस्ट्रा पार्टी में भेजना पड़ेगा बिहार. 

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved