× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
छत्रपति शिवाजी के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर भड़की हिंसा, 2 की मौत, 8 घायल
इस हिंसा में लोगों ने कई मकानों को आग के हवाले कर दिया था, गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. हिंसा की आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हुए थे. हालात पर काबू पाने के लिए इलाके में धारा 144 लगा दी गई थी.

महाराष्ट्र के अहमदनगर में जुलूस के दौरान 2 गुटों में पत्थरबाजी शूरू हो गयी. अहमदनगर जिले में रविवार को शेवगांव इलाके में शाम संभाजी जयंती के मौके पर जुलूस निकाला जा रहा था. जुलूस निकालते वक्त लोग धर्म स्थल के पास से गुजर रहे थे तभी कुछ असमाजिक लोगों ने नारे लगाना शुरू कर दिया, इसके बाद देखते ही देखते झड़प शूरू हो गयी और भयानक हिंसा का रूप ले लिया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को भी पत्थरबाजों ने नहीं छोड़ा और जमकर पत्थरबाजी की. जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. बता दें कि बड़ी संख्या में लोगों के भी घायल होने की खबर आई है.

हिरासत में लिए गए 50 लोग

पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए 50 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके अलावा हिंसा वाली जगह पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है, हालात को काबू में रखने के लिए पुलिस के साथ- साथ एसआरपीएफ के जावानों को भी तैनात किया गया है. पुलिस के मुताबिक, फिलहाल इलाके में शांति है और अब हालात पर काबू पा लिया गया है. कहीं से कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए सभी प्रकार की मुवमेंट पर नजर रखी जा रही है.

हिंसा में हुई एक व्यक्ति की मौत

इस हिंसा में दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे, इसलिए हिंसा में लोगों ने कई मकानों को आग में झोंक दिया, गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई, इसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि हिंसा की आग 8 लोग घायल हुए, हालात पर काबू पाने के लिए इलाके में धारा 144 लगा दी गई थी.

इससे पहले बीते शनिवार को भी महाराष्ट्र के अकोला में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में भी दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे. इस हिंसा में लोगों ने कई मकानों को आग के हवाले कर दिया था, गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. हिंसा की आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हुए थे. हालात पर काबू पाने के लिए इलाके में धारा 144 लगा दी गई थी.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved