Vivek Agnihotri ने किया The Bengal Files बनाने का ऐलान, कहा- 'बंगाल में है 300-400 मिनी कश्मीर'

    विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने कोलकाता में ऐलान किया कि 'द बंगाल फाइल्स' (The Bengal Files)फिल्म बनाई जाएगी. उन्होंने कहा, बंगाल में 300-400 मिनी कश्मीर है, मैं हर किसी को कहानी बताना चाहता हूं.'

    Bengal Files Movie: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने तमाम विवादों के बावजूद लोगों के दिलों में एक अलग ही लोकप्रियता हासिल की है. कुछ समय पहले फिल्म के निर्देशक  विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने कोलकाता में ऐलान किया था कि 'द कश्मीर फाइल्स' की तर्ज पर 'द बंगाल फाइल्स' फिल्म बनाई जाएगी. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था. वहीं एक बार फिर से विवेक ने ये बात दोहराई है. 

    बंगाल फाइल्स पर बनेगी फिल्म

    दरअसल, बिजेपी की ओर से कोलकाता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी हिस्सा लिया था. इस दौरान विवेक ने बंगाल के हालत को देखते हुए इसपर फिल्म बनाने का ऐलान किया. नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि, उन्हें अनुपम खेर और  विवेक अग्निहोत्री ने आश्वासन दिया है कि द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) पर फिल्म बनाई जाएगी.

    गोधरा फाइल्स बनाकर दिखाएं

    विवेक अग्निहोत्री के इस ऐलान के बाद से सियासी तेज हो गई है. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता ने अग्निहोत्री की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा, विवेक अग्निहोत्रा कौन है...अगर दम है तो 'गुजरात जाइए और गोधरा फाइल्स बनाकर दिखाए'.  वहीं, उन्होंने ये तक कह दिया था कि कलाकार को सम्मान मिलेगा लेकिन बीजेपी के दलालों को सम्मान नहीं मिलेगा. 

    बंगाल के इतिहास-वर्तमान का चित्रण

    बता दें कि, विवेक अग्निहोत्री द्वारा बनाई जाने वाली फिल्म बंगाल का मुख्य विषय बंगाल का इतिहास होगा. इसी के साथ वर्तमान की स्थिति भी दिखाई जाएगी. विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म को लेकर कहा कि, इसमें दिखाया जाएगा पहले बंगाल क्या था और अब क्या है. मैं बंगाल की स्थिति को उजागर करने के लिए ये फिल्म बनाउंगा.'

    'बंगाल में 300-400 मिनी कश्मीर'

    फिल्म को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा कि, 'मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बंगाल में कानून व्यवस्ता की स्थिति को संभालने में नाकाम रही हैं. बंगाल में 300-400 मिनी कश्मीर है, मैं हर किसी को बंगाल की कहानी बताना चाहता हूं.'