Filmfare में ‘The Kashmir files’ को मिले 7 नॉमिनेशन, भड़क उठे विवेक अग्निहोत्री, कहा- 'आग जलनी चाहिए...'

    फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir File) को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया, लेकिन नॉमिनेशन से विवेक अग्निहोत्री खुश नजर नहीं आए. उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट कर शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया.

    Filmfare में ‘The Kashmir files’ को मिले 7 नॉमिनेशन, भड़क उठे विवेक अग्निहोत्री, कहा- 'आग जलनी चाहिए...'

    The Kashmir Files: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था, वहीं ये वाद-विवाद में भी बहुत रही. इन सबके बीच फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) भी खूब चर्चा में रहें. विवेक आए दिन सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के खिलाफ कुछ ना कुछ हमला बोलते रहते हैं. इस बीच अब विवेक अग्निहोत्री ने अवॉर्ड शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है. 

    फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में नॉमिनेट

    बता दें कि  मुंबई के वर्ल्ड कन्वेन्शन सेंटर में 27 अप्रैल को 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (Filmfare Awards) का आयोजन किया गया. लेकिन,  इससे पहले ही विवेक ने ट्वीट कर इस शो का हिस्सा ना बनने की जानकारी दी. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir File) को  फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया, लेकिन नॉमिनेशन से विवेक अग्निहोत्री खुश नजर नहीं आए. उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट कर इसकी वजह भी बताई है, आइए जानते हैं- 

    'स्टार्स के अलावा किसी का चेहरा नहीं..'

    विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, 'फिल्मफेयर के मुताबिक स्टार्स के अलावा किसी का कोई चेहरा नहीं है. यह कोई मायने नहीं रखता. इसलिए  फिल्मफेयर की चापलूस दुनिया में मास्टर निर्देशकों का कोई चेहरा नहीं है. संजय भंसाली आलिया भट्ट की तरह दिखते हैं, मिस्टर बच्चन की तरह सूरज दिखते हैं और अनीस बज्मी क्या कार्तिक आर्यन की तरह. क्या एक फिल्म निर्माता की गरिमा फिल्मफेयर पुरस्कारों से ही आती है. इस अपमानजनक सिस्टम को खत्म होना चाहिए.'

    'ऐसे पुरस्कारों को स्वीकार नहीं करूंगा'

    विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा कि, टयहीं वजह कि  बॉलीवुड के एक भ्रष्ट, अनैतिक और चापलूस प्रतिष्ठान के खिलाफ मेरा विरोध है और मैंने ऐसे पुरस्कारों को स्वीकार नहीं करने का फैसला किया है.  मैं किसी भी ऐसे पुरस्कारों का हिस्सा नहीं बनना चाहता जो लेखकों, निर्देशकों और फिल्म के अन्य एचओडी और चालक दल के सदस्यों को सितारों के नीचे मानते हैं. जीतने वाले सभी लोगों को मेरी बधाई और जो नहीं जीत पाते उन्हें और भी बहुत कुछ.'