यूपी समेत इन राज्यों में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, 13 मई को सामने आएंगे नतीजे

    एक तरफ जहां आज कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. वहीं, देश के अन्य राज्यों में लोकसभा और विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

    आज जहां कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. वहीं, देश के अन्य राज्यों में लोकसभा और विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट, रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट और मिर्जापुर की छनबे विधानसभा सीट, मेघालय की सोहियांग विधानसभा सीट और ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इन सीटों पर हो रहे उपचुनाव का नतीजा 13 मई को सामने आएगा. सबकी निगाहें यूपी की स्वार विधानसभा पर टिकी हैं.

    स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव

    उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान थे, जिनको 15 साल पुराने एक मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद सीट खाली हो गई थी. सपा ने स्वार विधानसभा उपचुनाव के लिए अनुराधा चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है.

    छनबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव

    फरवरी 2023 में अपना दल के विधायक राहुल प्रकाश कोल की मृत्यु के बाद उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में चंबे विधानसभा सीट खाली हो गई. इस सीट पर अपना दल (सोनेलाल) ने कोल की पत्नी रिंकी कोल को उतारा है.

    झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव

    29 जनवरी, 2023 को तत्कालीन विधायक और स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास की हत्या के बाद ओडिशा में झारसुगुड़ा की सीट खाली हो गई थी. बीजू जनता दल (BJD), बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. इस हाई-स्टेक सीट पर बीजेडी की दीपाली दास, बीजेपी के तन्खाधर त्रिपाठी और कांग्रेस के तरुण पांडेय मैदान में हैं.

    जालंधर में उपचुनाव

    पंजाब के जालंधर में उपचुनाव को लेकर वोटिंग चल रही है. बीते दिनों कांग्रेसी सांसद रहे संतोख सिंह चौधरी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मौत हो गई थी. जिसके चलते जिले में उप चुनाव करवाया जा रहा है. बता देंकि बीते कुछ दिनों में कई पार्टियों के नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामान थामा था. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू ने जालंधर वेस्ट में वोट डाला. बता दें कि जालंधर लोकसभा में करीब 9 विधानसभाएं हैं. पूरे जिले में करीब 1972 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. जिले में 16 लाख से अधिक वोटर्स आज अपना सांसद चुनेंगे.