WC 2023: कहीं फिर ना कर दे भारत ये गलती...जहीर खान ने कहा- चार साल बाद हम...

    सूर्यकुमार यादव जिन्होंने भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की है, उनका कई मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज की बात करें तो सूर्या हर मैच में जीरो पर आउट हुए हैं.

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव लगातार जीरो पर आउट हो गए थे, साथ ही इस सीरीज में श्रेयस अय्यर चोट लगने के कारण खेल नहीं पाए थे. इस स्थिति को देखते हुए एक बार फिर टीम इंडिया  को 2019 के वर्ल्ड कप की याद दिला रहा है. जब इंडिया लगातार अपने चौथे क्रम के बल्लेबाज के लिए जूझ रहा था. कई कारणों में से ये भी एक वजह थी. अब टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज जहीर खान को लगता है कि भारतीय टीम को चौथे क्रम के बल्लेबाज पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. 

    भारत को चौथे क्रम के बल्लेबाज की जरूरत

    सूर्यकुमार यादव जिन्होंने भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की है, उनका कई मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज की बात करें तो सूर्या हर मैच में जीरो पर आउट होकर पवेलियन की ओर लौट गए थे. जहीर खान ने कहा कि बल्लेबाजी का क्रम ऐसा है कि इस पर विचार करने की जरूरत है. चार नंबर पर कौन बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आए इस पर कई और नए विकल्प को भी देखना होगा. 

    2019 के वर्ल्ड कप की याद दिलाता है: जहीर खान

    उन्होंने कहा कि चार नंबर की  बैटिंग को ध्यान में रखते हुए ये 2019 के वर्ल्ड कप की याद दिलाता है, हम अब चार साल की बात कर रहे हैं अगर हम वहीं पर टिके हुए हैं तो इस पर हमें मंथन की जरूरत है. अगर कोई खिलाड़ी चार पर आता है और वह चोटिल है तो आपको वाक्य में अब नए उत्तरों की तलाश करनी होगी.