Weather Update: मौसम में आया बड़ा बदलाव...तीन दिनों तक बारिश और ओले के आसार, फसलों को हो सकता है नुकसान

    कृषि विभाग ने कहा है कि खेतों में खड़ी फसलों में सिंचाई न की जाए. जहां अभी तक वर्षा नहीं हुई है, वहां पर फसल काटने की सलाह दी है.

    दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान समेत देश कई हिस्सों में अचानक मौसम में बड़ा बदलाव देखा गया है. यहां पर हल्की गरज के साथ बारिश हुई. बता दें कि यूपी में कई जिलों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. अचानक आए मौसम में बदलाव को लेकर आम लोग भी हैरान हैं. वहीं, मौसम विभाग के  मुताबिक, यूपी में अगले तीन दिनों  तक आंधी के साथ ओलावृष्टी भी हो सकती है. 

    ओलावृष्टी से हो सकती है फसल बर्बाद

    बता  दें कि यूपी में बारिश होने  के कारण किसानों की गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. तो  वहीं सरसों फलियां टूट गईं है. दूसरी ओर आलू की फसल को नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन खुदाई प्रभावित हो  गई है. अगर दो-तीन दिनों तक बारिश और होती है तो कई फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने मौसम में बड़े बदलाव को लेकर पहले ही चेतावनी दी थी कि तेज हवाओं के साथ बाारिश भी हो सकती  है खासकर 21 और 22 मार्च को. यानी मानकर चलो कि किसानों के लिए अगले हफ्ता काफी संकटों से गुजरना वाला है. 

    वैज्ञानिकों की  सलाह...वर्षा होने से  पहले काटे फसल

    वहीं, कृषि विभाग ने कहा है कि खेतों में खड़ी फसलों में सिंचाई न की जाए. जहां अभी तक वर्षा नहीं हुई है, वहां पर फसल काटने की सलाह दी है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर भारी मात्रा में बारिश और ओलावृष्टि होती  है तो गेहूं और सरसों  की फसलें आदि सबसे ज्यादा प्रभावित होगी. वैज्ञानिकों ने कहा कि फसल को  काटकर पॉलिथिन से ढका जाए.