× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
Weather Report: आंधी-तूफान और भारी बारिश, तीन राज्यों में अलर्ट जारी, 5 दिनों के लिए IMD दी ये चेतावनी
अरब सागर से आ रही नमी के कारण उत्तर-पश्चिमी भारत में आज (27 मई) और कल (28 मई) को आंधी और तूफानी मौसम की संभावना है.भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक कल से इसका असर ज्यादातर उत्तर प्रदेश में रहेगा .

India Weather Update: मोसम विभाग की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि मोसम विभाग ने की ओर आने वाले कुछ दिनो बारी बारिश ओर आधी तूफान को लेकर चेतावनी जारी की गई है. अरब सागर से आ रही नमी के कारण उत्तर-पश्चिमी भारत में आज (27 मई) और कल (28 मई) को आंधी और तूफानी मौसम की संभावना है.भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक कल से इसका असर ज्यादातर उत्तर प्रदेश में रहेगा .

आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले 5 दिनों तक आंधी चलेगी. वहीं, दिल्ली में अगले 3-4 दिनों तक आंधी चलने की संभावना है. इसके अलावा हरियाणा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है लेकिन कल उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और अन्य इलाकों में आंधी की संभावना है.

मौसम विभाग ने दी यह जानकारी 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक ट्वीट में कहा, "पूर्वोत्तर राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम यूपी और दक्षिण उत्तराखंड में बारिश/गरज, बिजली/तेज हवाएं जारी रहने की संभावना है" वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया कि खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचालन प्रभावित हुआ है. बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है.

बिहार-झारखंड का मौसम

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और झारखंड में बारिश की संभावना जताई है. इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने भी दिल्ली में दो से तीन दिन बारिश और 30 मई तक लू चलने की संभावना नहीं जताई है.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved