Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में गिरेंगे ओले, जानिए कब मिलेगी बारिश से राहत ?

    दिल्‍ली ही नहीं, उत्‍तर पश्चिम राज्‍यों का मौसम भी गड़बड़ रहने वाला है. यहां आंधी-तूफान (Rain in Delhi-NCR) के साथ बारिश हो सकती है.

    नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पिछले दिनों से मौसम में बदलवा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक,  शुक्रवार को राजधानी में गरज के साथ हल्की बारिश (Weather Update) हो सकती है.  अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. इसके कारण अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने का अनुमान है.

    इन राज्यों में होगी बारिश !

    सिर्फ दिल्‍ली ही नहीं, उत्‍तर पश्चिम राज्‍यों का मौसम भी गड़बड़ रहने वाला है. यहां आंधी-तूफान (Rain in Delhi-NCR) के साथ बारिश हो सकती है. दिल्ली के साथ हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तर राजस्थान और जम्मू में भी बारिश के आसार हैं. इसके साथ इन राज्यों में ओले भी गिर सकते हैं.  

    दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम ? 

    राजधानी दिल्ली में आज के मौसम की बात करे तो यहां का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं आज तेज गरज के साथ बारिश होगी. इस दौरान हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक बनी रह सकती है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में आज दिन-भर बादल छाए रहेंगे. 

    3 दिन बाद हाल बेहाल

    मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल 2-3 दिनों तक बारिश के साथ बादल छाए रहने वाले है. ऐसे में अधिकतम तापमान में इजाफा नहीं होगा. वहीं 3 दिनों के बाद दिल्ली सहित आस-पास के इलाकों में एक बार फिर प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बेहाल होगा.