Weekly Horoscope 26 Nov-3 Dec 2023: इस सप्ताह इन राशि वालों को मिलेगा प्यार, जानें कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

    Weekly Horoscope, 26 November- 3 December 2023: आने वाला सप्ताह (Saptahik Rashifal) में आपको कितनी मेहनत करनी पड़ेगी, क्या नया हो सकता है. चलिए जानते हैं...

    Weekly Horoscope 26 Nov-3 Dec 2023: इस सप्ताह इन राशि वालों को मिलेगा प्यार, जानें कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

    Weekly Horoscope, 26 November- 3 December 2023: ग्रहों की चाल और स्थिति हर दिन बदलती रहती है. अब नया सप्ताह शुरू हो रहा. इसलिए साप्ताहिक राशिफल के चलते आप अपने पूरे सप्ताह के लिए प्लानिंग कर सकते हैं कि आपका करियर, बिजनेस, स्वास्थ्य, यात्रा, प्रेम और निजी जिंदगी कैसी रहेगी. तो चलिए जानते हैं आने वाला सप्ताह (Saptahik Rashifal) में आपको कितनी मेहनत करनी पड़ेगी, क्या नया हो सकता है और आपका भाग्य कितना साथ देगा.  इसी के साथ हर राशि के लिए एक खास उपाय भी जानते हैं...

    1.  मेष राशि (Aries)

    मेष राशि के लिए यह सप्ताह जीवनशैली में सुधार करेगा. काम का ज्यागा बोझ अपने ऊपर ना लें. ये सप्ताह आपके बचत को थोड़ा मुश्किल बना देगा. घरेलु खर्च में इजाफा हो सकता है. आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन दिखाई देगा. शिक्षा में सफलता मिलती दिख रही है. किसी से भी ईर्ष्या ना करें.

    उपाय- हनुमान जयंती का पाठ करें. 

    2. वृषभ राशि (Tauras)

    वृषभ राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह आर्थिक स्थिति ठीत करेगा. कोई भी काम जल्दबाजी में ना करें. समय की कमी इस सप्ताह आपको लगेगी. अपने आलस्य को खुद पर हावी न होने दें और कामों को जल्द पूरा करने की कोशिश करें. सेहद आपकी ठीक रहेगी. 

    उपाय- हर दिन 42 बार 'ॐ श्री लक्ष्मीभ्यो नमः' का जाप करें.

    3. मिथुन राशि (Gemini)

    मिथुन राशि वाले लोगों के लिए ये सप्ताह धन का संचय करने के लिए बहुत अच्छा है. सेहत का ध्यान रखें और अपने कार्य को समझे.  नकारात्मकता आपके पास रह सकती है. इसलिए गलत कार्यों को करने से बचें. शिक्षा के क्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.  

    उपाय- हर दिन 41 बार "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" का जाप करें.

    4. कर्क राशि (Cancer)

    कर्क राशि वाले लोगों को इस सप्ताह मेहनत का फल मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होगी. आपको शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है. विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे लोगों के लिए भी कई योग बन रहे हैं. सेहत का ध्यान रखें

    उपाय- हर दिन 'ॐ हनुमते नमः' का जाप करें.

    5. सिंह राशि (Leo)

    सिंह राशि वालों की इस सप्ताह  सेहत बहुत अच्छी रहेगी. कार्यस्थल में काम अच्छा होगा और बिजनेस में भी लाभ होगा. खुशी के पलों का आनंद लेंगे. खुद को हर स्थिति में मजबूत रखें. घर वालों के साथ ज्यादा समय बितेगा. 

    उपाय- बड़ों का सम्मान करें. 

    6. कन्या राशि (Virgo)

    कन्या राशि वालों को अपनी परेशानियों से निजात मिलेगा. धन का सही जगह इस्तेमाल करने से लाभ होगा. घर से दूर रह रहे छात्रों के लिए ये सप्ताह काफी कामों से भरा रहेगा. सेहत का ध्यान रखें और बिजनेस कर रहे लोग काम पर फोकस करें. 

    उपाय- हर दिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.

    7. तुला राशि (Libra)

    तुला राशि के जातकों को परिश्रम का फल मिलेगा. लंबे समय से रिश्तेदारों से चल रहा विवाद दूर हो जाएगा. जीवन में सकारात्मकता बनी रहेगी जिससे लाभ होगा. भाई-बहन कठिन विकल्पों का समर्थन करेंगे. मुनाफा मिलने का योग बन रहा है. 

    उपाय-  21 बार 'ॐ भार्गवाय नमः' का जाप करें.

    8. वृश्चिक राशि (Scorpio)

    इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना होगा. कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले अपने परिवार वालों की राय जरूर लें.फालतू की बातों पर ध्यान ना दें और काम पर फोकस करें. करियर में अपने लिए कोई उचित निर्णय लें.

    उपाय: हर रोज 27 बार "ॐ भूमि पुत्राय नमः" का जाप करें.

    9. धनु राशि ( Sagittarius)

    धनु राशि के जातकों के ये सप्ताह ठीक रहेगा. मेहनत का फल आपको मिलेगा और आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी.  पढ़ाई-लिखाई में ध्यान लगाने में अधिक कठिनाई आ सकती हैं. हर समस्या का समाधान आ खोज निकालेंगे. सेहत का ध्यान रखें और बिजनेस पर फोकस करें. 

    उपाय: "ॐ गुरुभ्यो नमः" का हर रोज 21 बार जाप करें.

    10. मकर राशि (Capricorn)

    मकर राशि वालों को ये सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत अच्छा रहेगा. गैरकानूनी काम में  आप फंस सकते हैं इसलिए किसी के मामले में ना पड़े. अपने काम औप बिजनेस पर फोकस करें. बस लापरवाही ना बरतें.  ऐसा कुछ ना करें जिससे आपकी छवि को नुकसान हो.

    उपाय- 'ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः' का रोज जाप करें.

    11. कुंभ राशि (Aquarius)

    कुंभ राशि के लोग इस सप्ताह मानसिक तनाव से गुजर सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें और पौष्टिक आहार लें. धन या ज़मीन से जुड़ा कोई मामला फंस हा तो उसमें आपको सफलता मलेगी. आपके सामने ऐसी कई परिस्थितियां आएंगी लेकिन आप सभी के सामने खड़े दिखाई देंगे और परिवार का साथ मिलेगा. 

    उपाय- 11 बार 'ॐ शिव ॐ शिव ॐ' का हर रोज जाप करें.

    12. मीन राशि (Pisces)

    इस सप्ताह मीन राशि के जातकों को स्वास्थ्य में लाभ होगा. इसके लिए आप विटामिन-सी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करेंगे. आपको इस सप्ताह काफी चीजों से राहत मिलेगी. बीजनेस में लाभ होगा और कार्यस्थल पर काम पसंद आएगा. मेहनत का फल मिलेगा और किसी परीक्षा में सफलता प्राप्त हो सकती है. 

    उपाय- गुरुवार के दिन वृद्ध ब्राह्मणों को दान करें.

    Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषियों, पंचांग, धार्मिक मान्यताओं, धर्मग्रंथों से लेकर आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अलावा किसी भी तरह की जिम्मेदारी Bharat 24 नहीं लेगा.