बंद कमरे में मर्दों के शौक पूरा करती है ये खूबसूरत महिला, देती है गालियां और कोड़े भी है मारती

    फर्नहैम की 31 वर्षीय Arnei Eri Mactans, एक डॉमीनेटरिक्स के रूप में काम करती हैं. जी हां, ये बहुत हैरानी की बात है लेकिन पुरुष भी इनके हाथों से टॉर्चर (Women Torture Men) होने के लिए पैसे देते हैं.

    बंद कमरे में मर्दों के शौक पूरा करती है ये खूबसूरत महिला, देती है गालियां और कोड़े भी है मारती

    Women Torture Men: दुनियाभर में ऐसे कई विचित्र प्राणी है जिनकी भावनाएं इतनी अजीब होती हैं कि उन्हें पूरी तरह से समझ पाना मुश्किल हो जाता है. वहीं कुछ लोगों के अजीबोगरीब पेशों के बारे में जानकर तो सिर ही घूम जाए. एक ऐसा ही मामला इंग्लैंड से सामने आया है जहां, की रहने वाली एक महिला (England Woman Torture Men) मर्दों को डॉमिनेट करके पैसे जुटाती है. चलिए जानते हैं कि आखिरी माजरा क्या है- 

    मर्दों को प्रताड़ित करती है महिला

    फर्नहैम की 31 वर्षीय अरनेई 'एरी' मैक्टन्स (Arnei Eri Mactans), एक डॉमीनेटरिक्स के रूप में काम करती हैं. जी हां, ये बहुत हैरानी की बात है लेकिन पुरुष भी इनके हाथों से टॉर्चर होने के लिए पैसे देते हैं. गालियां देने से लेकर कोड़े मारने तक,  एरी अपने इस काम से हर घंटे £175 (लगभग 18 हजार रुपये) तक कमाती लेती है. महिला ने दावा किया है कि उन्होंने इस करियर से कई शादियों को टूटने से बचाया है.

    लोगों की शादियां टूटने से बचाई

    एरी बताती हैं कि, उनके लिए डोमीनेटरिक्स बनना बहुत फायदेमंद रहा क्योंकि जो पुरुष अपनी अजीब फैनटेसीज के चलते अपने पार्टनर से खुश नहीं थे तो उन लोगों ने एरी को पैसे देकर अपनी इच्छा पूरी की. एसी ने बताया कि उन्होंने इस तरह से लोगों की शादी बचाई है.  वह कहती है, 'मैं हमेशा खुले विचारों वाली रही हूं. इसलिए जब पुरुष टॉर्चर होने के लिए मुझे पैसे देने को तैयार हुए, तो मैं समझ गई कि मुझे अपना करियर मिल गया है और मेने इस पर काम करना शुरू कर दिया.'

    अब तक कमा लिए 2.55 करोड़ रुपये

    एरी ने बताया कि वह हर महीने लगभग 20 ग्राहकों से मिलती है और उन्हें मार पीटकर उनकी इच्छा पूरी करती है और पैसा कमा लेती हैं. उन्होंने बताया कि  मर्दों को टॉर्चर करके उन्होंने अब तक £250,000 (2.55 करोड़ रुपये) तक की मोटी कमाई कर ली है. वहीं, उनके दोस्तों और परिवार वालों को भी इस अजीब करियर से कोई दिक्कत नहीं है.