Western Disturbance: दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली 11 फ्लाइट्स की पांच राज्यों में एमरजेंसी लैंडिंग, जानिए वजह

    इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास के सभी एरिया में तेज हवाएं व बारिश हो रही थी. जिसके चलते लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई. डायवर्ट की गई फ्लाइट्स में दो इंटरनेशनल व 9 डोमेस्टिक हैं.

    उत्तर भारत में Western Disturbance को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली करीब 11 फ्लाइट्स को राजस्थान व पंजाब सहित पांच राज्यों में एमरजेंसी लैंड करवानी पड़ी. Western Disturbance के चलते दिल्ली में मौसम काफी खराब हो गया था.

    देर रात तक तेज हवाएं चल रही थी, जिसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 11 फ्लाइट्स को लैंड किए जाने की अनुमति नहीं दी गई और उन्हें डायवर्शन लेकर राजस्थान व पंजाब में उतारा गया. जिसके बाद देर रात करीब दो बजे मौसम साफ हुआ तो, वहां से दिल्ली के लिए फ्लाइट्स दोबारा रवाना हुईं. 

    अमृतसर व जयपुर में हुई 7 फ्लाइट्स की हुई एमरजेंसी लैंडिंग 

    इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास के सभी एरिया में तेज हवाएं व बारिश हो रही थी. जिसके चलते अनुमति नहीं दी गई. डायवर्ट की गई फ्लाइट्स में दो इंटरनेशनल व 9 डोमेस्टिक हैं. जिसमें चार अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जयपुर में तीन व ग्वालियर, इंदौर, अहमदाब व करीब ग्वालियर में एमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. 

    इंटरनेशनल 

    1. दुबई से आई एयर इंडिया की AI926 को अमृतसर एयरपोर्ट उतारा गया. 
    2. हांगकांग से दिल्ली आई कैथे-पैसेफिक CX 695 को चेन्नई में लैंड करवाया गया. 

    डोमेस्टिक 

    1. अमृतसर एयरपोर्ट पर यह फ्लाइट्स हुई लैंड
    भुवनेश्वर से दिल्ली आई इंडिगो 6E2207
    बेंगलुरु से दिल्ली आई विस्तारा UK818 
    मुंबई से दिल्ली आई विस्तारा UK940 

    2. जयपुर एयरपोर्ट पर ये फ्लाइट्स हुई लैंड 
    झारसुगुड़ा दिल्ली फ्लाइट स्पाइसजेट SG8362
    राजकोट दिल्ली फ्लाइट एयर इंडिया AI404
    इंदौर- दिल्ली आने वाली इंडिगो 6E2174 

    इसी तरह, पुणे से दिल्ली आई एयर इंडिया AI850 फ्लाइट को ग्वालियर एयरपोर्ट, कोलकाता से दिल्ली आई इंडिगो 6E6183 को इंदौर एयरपोर्ट और मुंबई से दिल्ली आई फ्लाइट एयर इंडिया AI888 को अहमदाबाद एयरपोर्ट एमरजेंसी लैंड करवाया गया.