× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
Sangeeta Pandey कौन हैं? 150 महिलाओं को दिया रोजगार, अब UP International Trade में दिखाएंगी कमाल
गोरखपुर की रहने वाली संगीता पांडे ने अपने हालात से लड़कर शहर के फातिमा बाईपास के पास अपना कारोबार शुरू किया. फिलहाल संगीता के लिए 150 से ज्यादा महिलाएं काम करती हैं.

गोरखपुर की संगीता पांडे एक बार फिर दिखाएंगी कमाल. जिस तरह संगीता ने अपने हालात से लड़कर अपना खुद का बिजनेस खड़ा किया. आज वह समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं. ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 21 से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में एक बार फिर संगीता की डब्बो को देखने का मौका मिलेगा। यहां संगीता अपनी कंपनी सिद्धिविनायक पैकेज की ओर से 'यूपी की विकास यात्रा' की थीम पर बना मुख्यमंत्री की फोटो वाला पैकेट पेश करेंगी, जो लोगों को खूब लुभाएगा.

150 से ज्यादा महिलाएं काम करती हैं संगीता के लिए काम 

गोरखपुर की रहने वाली संगीता पांडे ने अपने हालात से लड़कर शहर के फातिमा बाईपास के पास अपना कारोबार शुरू किया. फिलहाल संगीता के लिए 150 से ज्यादा महिलाएं काम करती हैं. जो कागज और हार्ड बोर्ड से मिठाइयों के डिब्बे और कई ऐसी चीजें बनाती है जिनका इस्तेमाल पैकेजिंग के काम में किया जाता है. संगीता ने बताया कि उन्होंने इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के लिए एक खास बॉक्स डिजाइन किया है. बॉक्स में मुख्यमंत्री की फोटो के साथ अयोध्या और गोरखनाथ की भी तस्वीर होगी.

गोरखपुर की बदलती तस्वीर भी की जाएगी प्रदर्शित

21 से 25 सितंबर के बीच आयोजित होने वाले स्टेज शो में देश-विदेश के कारोबारी भी हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही गोरखपुर की संगीता पांडे एवं साहू ग्रुप द्वारा सिलाई मशीन, कूलर एवं पंखे भी रखे जायेंगे. साथ ही इसके जरिए गोरखपुर की बदलती तस्वीर भी प्रदर्शित की जाएगी। इसके लिए गोरखपुर के 12 उद्यमियों को अलग-अलग टेबल आवंटित की गई हैं. जीस बॉक्स संगीता पांडे की ओर से यहां रखा जाएगा। इस पर मुख्यमंत्री की तस्वीर और अयोध्या व गोरखनाथ की झलक भी दिखेगी.

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved