आखिर क्यों kiss करते समय आंखें हो जाती है बंद ? एक्सपर्ट्स ने बताई वजह

    लिप किस करते समय अक्सर लोगों की आंखें बंद हो जाती हैं. यह जानने के लिए एक्सपर्ट्स ने कपल को लिप किस करते हुए कुछ काम दिया था.

    Kiss Fact : अपने पार्टनर के प्रति प्यार जताने का सबसे अच्छा तरीका है उन्हें किस करना. इमोशंस से भरा एक 'kiss' दो पार्टनर के बीच की दूरियों को कम करता है और उन्हें करीब लाता है. अक्सर लोग किस करते वक्त अपनी आंखें बंद कर लेते हैं. और आपने फिल्मों में भी देखा होगा कि जब दो लोग एक-दूसरे को किस करते हैं तो उनकी आंखें बंद हो जाती हैं.  लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?

    जानें वैज्ञानिक कारण

    लंदन यूनिवर्सिटी के रॉयल होलोवे ने अपने अध्ययन में बताया है कि किस करते वक्त दिमाग के लिए किसी औरसेंस पर फोकस करना मुश्किल हो जाता है. वहीं, मनोवैज्ञानिक सैंड्रा मर्फी और पोली डाल्टन ने कहा कि "सेंस ऑफ टच" एक दूसरे के बहुत करीब होने की भावना जगाती है. जबकि जर्नल ऑफ एक्सपेरिमेंटल साइकोलॉजी में ये निष्कर्ष प्रकाशित हुए हैं कि लिप किस करते समय पार्टनर अपनी आंखें बंद कर लेपार्टनर्स एक दूसरे में पूरी तरह डूब जाते हैं. आंखें खुली रहने पर बाहरी चीजें पर ध्यान जा सकती हैं. किस करते समय लोग अपने पार्टनर को सुरक्षा और पूरी कंपनी की भावना देना चाहते हैं.

    लिप किस के समय हुआ विजुअल टास्क

    स्टडी के लिए कुछ लोगों को लिप किस करते हुए एक टास्क भी दिया गया था. जिसमें उन्होंने लिप किस करते हुए उन्हें कुछ लेटर पढ़ने होंगे. ऐसा करते हुए वो लोग काफी मुश्किल महसूस कर रहे थे. रिपोर्ट में पाया गया कि लोग 'सेंस ऑफ टच' के बारे में कम जागरूक थे क्योंकि उनकी आंखें खुली थीं. जबकि मनोवैज्ञानिकों के अनुसार, किस करते समय मनुष्य का दिमाग एक साथ दो चीजों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकता है. लिप किस के समय लोग टच की फीलिंग पर ध्यान देते हैं. वे लिप किस के दौरान किसी भी ध्यान को भटकाने वाली प्रतिक्रिया पर फोकस नहीं करना चाहते हैं.