Elon Musk क्यों बनाना चाहते हैं अपना शहर, जानिए इसके पीछे की वजह

    मस्क जहां शहर बसाने वाले हैं वह इलाका बोरिंग और स्पेस-X के निर्माणाधीन प्लांट के पास ही है. यह जगह टेक्सास में कोलोराडो नदी के किनारे है.

     उद्योगपति और टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अपना एक शहर बसाने पर विचार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक की एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है.एलन का शहर अमरीका के टेक्सास (Texas) राज्य की राजधानी ऑस्टिन (Austin) के बाहर की ओर बनाने का सोच रहे है. . 

    क्यों बनाना चाहते है एलन अपना शहर?

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क और उनकी कंपनी से जुड़े संगठन टेक्सास में शहर बसाने के लिए हजारों एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर रहे हैं .  इस शहर में मस्क की कंपनी के कर्मचारी रहेंगे और काम करेंगे.  शहर को बसाने के लिए मस्क ने ऑस्टिन के पास कम से कम 3,500 एकड़ जमीन खरीदी गई है.  एलन मस्क के शहर का नाम स्नेलब्रुक होने का दावा किया जा रहा है. जिसे एलन मस्क बनाने पर विचार कर रहे हैं.

    कोलोराडो नदी किनारे बनेंगा मस्क का शहर

    बता दें कि मस्क जहां शहर बसाने वाले है वह इलाका बोरिंग और स्पेस-X के निर्माणाधीन प्लांट के पास ही है. यह जगह टेक्सास में कोलोराडो नदी के किनारे है. यहां मस्क की कंपनियों के कर्मचारी रहेंगे और पास में ही बने संयंत्रों में काम पर जा सकेंगे. 100 घर बनाने की योजना है. जहां पास में एक पूल और एक खुला खेल का मैदान बनाया जाएगा.