× होम भारत राज्य खेल एंटरटेनमेंट लाइफस्टाइल क्राइम विजुअल स्टोरीज टेक ज्ञान धर्म दुनिया
नहीं सुधरेंगे! बिहार के शिक्षा मंत्री ने फिर उगला ज़हर, कहा; ‘रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड’
प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि लोग 9वीं फेल से डिग्री मांगते हैं लेकिन कभी 56 इंच वाले से डिग्री के बारे में नहीं पुछा जाता. 56 इंच वाले से डिग्री क्यों नहीं मांगी जाती?

बिहार के शिक्षा मंत्री डा. चंद्रशेखर सिंह ने एक बार फिर से रामचरितमानस को लेकर विवदित बयान दिया है. गुरूवार को हिंदी दिवस के  मौके पर बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी किया. चंद्रशेखर सिंह ने कहा रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड भरा है और जब तक इसमें यह रहेगा, तब तक हम इसका विरोध करते रहेंगे. उन्होंने रामचरितमानस के चौपाई पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या गुणहीन विप्र भी पूजनीय है और गुणयुक्त शूद्र वेदों के ज्ञाता होने पर भी पूजनीय नहीं है? उन्होंने कहा कि मुझे लोग देश से बाहर करने की बात करते हैं लेकिन मोहन भागवत ने जब किसी संप्रदाय विशेष पर टिप्पणी की तो उन्हें बाहर क्यों नहीं भेजा जाता? मंत्री ने कहा कि जब तक गोदान के पात्रों की जातियां बदलती रहेंगी तब तक उनका विरोध कायम रहेगा.

एकलव्य का काटा गया था अंगूठा

उन्होंने कहा कि पिछली बार सुंदरकांड के एक दोहे पर मैंने टिप्पणी किया तो मेरी जुबान काटने की कीमत 10 करोड़ रुपए लगाई, फिर मेरा गला काटने की कीमत क्या होगी? चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इन चीजों का विरोध मनोहर लोहिया करते थे. जगदेव प्रसाद को गोली मारने की वजह अगर आप जानेंगे तो आपको पता चलेगा मैं किन चीजों का विरोध कर रहा हूं.

कहां से आई जातियां?

प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि लोग 9वीं फेल से डिग्री मांगते हैं लेकिन कभी 56 इंच वाले से डिग्री के बारे में नहीं पुछा जाता. 56 इंच वाले से डिग्री क्यों नहीं मांगी जाती? उन्होंने कहा कि अगर लालू जी के समय में अगर जंगल राज होता तो 56 इंच वाले चौकीदार की तरह ही उस समय डिग्री भी खरीद ली गई होती. लेकिन हम लोग सच बोलने वाले लोग हैं. उन्होंने बोला कि जब सबके पूर्वज बंदर (चिम्पैंजी) थे, जातियां कहां से आईं?

Advertisment
सम्बंधित ख़बरें
Copyright © 2022-23 . Bharat24 All rights reserved