रवींद्र जडेजा CSK छोड़ RCB में होंगे शामिल ? क्यों उठ रही ये चर्चा, जानिए

    चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस को 14 रन से हरा दिया. इस जीत में चेन्नई की गेंदबाजी का एक और से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला. इस मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से कमाल दिखाया.

    चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस को 14 रन से हरा दिया. इस जीत में चेन्नई की गेंदबाजी का एक और से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला. इस मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से कमाल दिखाया. जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन दिए  जडेजा के कमाल के प्रदर्शन की वजह से उन्हें 'मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला. इसे लेकर उन्होंने एक दिलचस्प ट्वीट किया, जिस पर फैन्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

    जडेजा के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर मची खलबली

    गुजरात को हराकर चेन्नई ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सीएसके की जीत के बाद जडेजा ने अवॉर्ड के साथ फोटो शेयर की. इसके कैप्शन में उन्होंने फैन्स से जुड़ी एक दिलचस्प बात कहीं. जडेजा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ प्रशंसक जडेजा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल होने की सिफारिश करने लगे। जडेजा के ट्वीट के बाद ट्विटर पर कुछ देर के लिए हैशटैग 'कम टू आरसीबी' ट्रेंड करने लगा.

    गौरतलब है कि पहले क्वालीफायर में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 रन की पारी खेली. कॉनवे ने 40 रन बनाए. जडेजा ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में ऑल आउट होने तक 157 रन ही बना सकी. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 42 रन की शानदार पारी खेली. राशिद खान ने 30 रन का योगदान दिया. इस दौरान चेन्नई के लिए जडेजा, पथिराना, तीक्षणा और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट लिए.