कर्नाटक में 24 मंत्रियों की लिस्ट तैयार.. 6, 7 और 11 के फॉर्मूले पर बनी बात, जानिए किस खेमे से कितने मंत्री

    कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नई दिल्ली में पिछले तीन दिनों में कांग्रेस के दिग्गजों के बीच गहन चर्चा हुई. पार्टी नेतृत्व ने शुक्रवार रात 24 विधायकों के नामों को अंतिम रूप दिया. शनिवार को 24 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.

    20 मई को कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह के बाद आज यानी 27 मई को कैबिनेट का बंटवारा हो गया है. एक जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में 34 स्वीकृत मंत्रियों के पद पर कौन-कौन होंगे इसकी सूची तैयार कर ली गई है. दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लेकर कर्नाटक में सुरजेवाला और वेणुगोपाल तक लंबी मंथन के बाद लिस्ट तैयार की गई है. कर्नाटक में मंत्रियों की लिस्ट इस तरह बनाई गई है कि हर खेमा खुश रहे. जानकारी के मुताबिक, 6 को सिद्धारमैया के खेमे से मंत्री बनाया जाएगा. वहीं डीके शिवकुमार के खेमे से 7 मंत्री होंगे और 11 मंत्रियों के नाम कांग्रेस आलाकमान ने तय किए हैं.

    शुक्रवार रात 24 विधायकों के नामों को अंतिम रूप दिया गया 

    कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नई दिल्ली में पिछले तीन दिनों में कांग्रेस के दिग्गजों के बीच गहन चर्चा हुई. पार्टी नेतृत्व ने शुक्रवार रात 24 विधायकों के नामों को अंतिम रूप दिया. शनिवार को 24 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं 8 विधायकों ने 20 तारीख को ही मंत्री पद की शपथ ले लिया था. 

    कई दौर की बातचीत के बाद लिस्ट तैयार 

    शनिवार को नए मंत्रियों को शामिल किए जाने के बाद सिद्धारमैया मंत्रिमंडल की कुल संख्या और पूर्ण मंत्रिमंडल तैयार हो जाएगा. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ-साथ महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित शीर्ष केंद्रीय नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत के बाद पार्टी नामों को दाखिल करने में सफल रही.

    जाति और क्षेत्रीय मैट्रिसेस को ध्यान रख बनाई गई लिस्ट 

    कांग्रेस पार्टी के सूत्रों की मानें तो अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और एआईसीसी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने सूची को मंजूरी दे दी है. इस सूची को बनाते समय जाति और क्षेत्रीय मैट्रिसेस को ध्यान में रखा गया था. इस तरह से यह लिस्ट इसलिए बनाई गई है ताकि सभी को संतुष्ट रखा जा सके.

    इसे भी पढ़ें- नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने पर CM नीतीश ने दी सफाई, बताया इस कारण नहीं रहे उपस्थित