Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने पहलवानों पर दर्ज की FIR, साक्षी मलिक ने कहा- 'लड़ाई जारी रहेगी'

    केस दर्ज होने के बाद साक्षी मलिक (Sakshi Malik) का ट्वीट सामने आया है. उन्होंने कहा कि 'यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण पर FIR दर्ज करने में 7 दिन लगे. वहीं, प्रदर्शन करने वाले पहलवानों पर 7 घंटे में ही FIR दर्ज कर ली गई.

    Wrestlers Protest: राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों पर दिल्ली पुलिस ने रविवार देर शाम एफआईआर दर्ज कर ली.  इससे पहले पुलिस ने पहलवानों को बलपूर्वक हटाया. घटना की कई तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें पुलिस महिला पहलवानों को खींचकर ले जा रही है. 

    एफआईआर की दर्ज

    मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) के साथ ही अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा- 147, 149, 186, 188, 332, 353, PDPP अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, पहलवानों को जो भी आर्गेनाइजर थे उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.

    संसद भवन के बाहर विरोध!

    बता दें कि रविवार को संसद भवन के उद्घाटन के दौरान पहलवानों ने महिला महापंचायत का ऐलान किया था. इस दौरान जब मार्च निकाली जा रही थी तो, हरियाणा के कई इलाकों से किसान भी दिल्ली पहुंचने लगे थे. लेकिन उन्हें दिल्ली बॉर्डर पर ही रोक दिया गया. वहीं, जब पहलवान संसद भवन की ओर बढ़ने लगे तो, पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए पहलवानों के तंबू को हटा दिया. इस दौरान धक्का-मुक्की हुई तो, पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया. हालांकि बाद में सभी पहलवानों को देर रात रिहा कर दिया गया था. 

    साक्षी मलिक का गंभीर आरोप

    FIR दर्ज होने के बाद रेसलर साक्षी मलिक (Sakshi Malik) का ट्वीट सामने आया है. उन्होंने कहा कि 'यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण पर FIR दर्ज करने में  7 दिन लगे. वहीं, शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले पहलवानों पर 7 घंटे में ही FIR दर्ज कर ली गई. क्या इस देश में तानाशाही शुरू हो रही है. सरकार का खिलाड़ियों पर बर्ताव दुनिया देख रही.'

    'इंसाफ मिलने तक नहीं जाएंगे घर'

    दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों के तंबू उखाड़ दिए. इस लेकर बजरंग पुनिया का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा वो लोग घर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि वो बाकि पहलवानों के साथ मिलकर तय करेंगे कि उन्हें आगे क्या करना है. वहीं, इस पूरी घटना के बाद साक्षी मलिक ने कहा था कि पहलवानों का विरोध अभी खत्म नहीं हुआ है और वो फिर से जंतर-मंतर पर वापस लौटेंगे.