WTC Final: भारतीय टीम का हुआ ऐलान, रहाणे की वापसी... सूर्यकुमार यादव बाहर, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

    विश्व की टॉप दो टीमों के बीच यह मैच खेला जाएगा, दुनिया में क्रिकेट फैंस की निगाहें अभी से ही इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं. बताया जा रहा है कि लंदन में 7 तारीख से मैच शुरू होगा और 11 जून तक खेला जाएगा.

    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ जून में खेला जाएगा. बता दें कि भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है. उन्होंने आईपीएल 2023 में जबरदस्त सुधार किया है, यहीं कारण है कि उन्हें टीम में शामिल किया गया है.

    KL राहुल की वापसी और बुमराह को रेस्ट  

    विश्व की टॉप दो टीमों के बीच ये मैच खेला जाएगा. दुनिया में क्रिकेट फैंस की निगाहें अभी से ही इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं. बताया जा रहा है कि लंदन में 7 तारीख से मैच शुरू होगा और 11 जून तक खेला जाएगा. लंबे इंतजार के बाद अब बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले 15 सदस्यों की लिस्ट जारी कर दी है. टीम में कई बदलाव किए गए हैं. इस बार भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उनका चोट के कारण टीम से बाहर रखा गया. वहीं, केएल राहुल को टीम में जगह मिली है. 

    WTC Final में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया

    टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंदर जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, मो. शमी, जयदेव उनादकट, उमेश यादव शामिल हैं.