बागेश्वर धाम के सपोर्ट में आए योगगुरू बाबा रामदेव, कहा- कुछ पाखंडियों ने…

    इन दिनों बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. उन पर अंधविश्वास को फैलाने का आरोप लगा है. इस मामले में अब योगगुरु बाबा रामदेव की एंट्री हो चुकी है.

    बागेश्वर धाम के सपोर्ट में आए योगगुरू बाबा रामदेव, कहा- कुछ पाखंडियों ने…

    Bageshwar Dham support Baba Ramdev: बागेश्वर धाम के कथा वाचक और पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा है. वहीं इस मामले में अब योगगुरु बाबा रामदेव की एंट्री हो चुकी है. रामदेव बाबा ने धीरेंद्र का समर्थन करते हुए कहा कि, “कुछ पाखंडी धीरेन्द्र शास्त्री पर टूट पड़े हैं और पूछ रहे है कि बालाजी की कृपा क्या है, हनुमान जी की कृपा क्या है?” 

    दूसरे धर्म के लोगों पर सवाल नहीं उठता है

    योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि, “जिन्हें बाहर की आँखों से देखना हो वो धीरेन्द्र शास्त्री से पूछें, लेकिन जिन्हें तर्क वितर्क करना हो वो रामभद्राचार्य जी के पास आ जाओ और चमत्कार देखना हो तो इनके शिष्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास चले जाओ.” “मैं मीडिया के लोगों को ज्यादा फोन नहीं करता लेकिन कहना चाहता हूं कि सब जगह पाखण्ड मत ढूंढो, ये सच है जो दिख रहा है, और जो आंखों से दिख रहा है वो 1 प्रतिशत है. आप लोग सनातन को आगे बढ़ाने के लिए काम करें.” उन्होंने आगे कहा है कि, दूसरे धर्म के लोगों पर सवाल नहीं उठता है.

    चुनौती स्वीकर है लेकिन तुम्हारी पैंट गिली हो जाएगी

    आपको बता दें कि, इन दिनों बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. उन पर अंधविश्वास को फैलाने का आरोप लगा है. वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों पर रायपुर के दरबार में जवाब दिए. उन्होंने चुनौती देने वाले नागपुर की समिति को दरबार में बुलाया और बिना पैसे ही सबकुछ बताने की बात कही. उन्होंने नागपुर की जादू-टोना विरोधी नियम जनजागृति प्रचार-प्रसार समिति के लोगों को न्योता देते हुए सुरक्षा का भी भरोसा दिया. शुक्रवार को रायपुर में लगे दरबार में उन्होंने कहा कि चुनौती स्वीकर है लेकिन तुम्हारी ठठरी... पैंट गिली हो जाएगी... दरबार में आ जाओ. हम अगर जवाब दे दिए तब बागेश्वर धाम में जीवनभर पानी भरना पड़ेगा.