31 मार्च के बाद काम नहीं करेगा आपका PAN कार्ड, उसे पहले कर लीजिए ये जरूरी काम

    यदि आपने अब तक अपना PAN कार्ड आधार से लिंक नहीं कराया है तो जल्दी कीजिए क्योंकि पैन को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है.

    PAN Card : आयकर विभाग ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक, अगर 31 मार्च 2023 से पहले दोनों पहचान पत्रों को लिंक नहीं कराया गया तो पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा. जिसके बाद आपको आयकर रिटर्न दाखिल करने या पैन कार्ड से संबंधित सेवाओं तक पहुंचने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.

    पैन-आधार लिंकिंग जरूरी

    I-T विभाग ने सार्वजनिक सलाह में बताया गया है कि I-T अधिनियम के अनुसार, उन सभी पैन-धारकों के लिए अनिवार्य है, जो छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं. इसलिए मार्च से पहले अपने स्थायी खाता संख्या (PAN) को आधार से जोड़ना अनिवार्य है. 31, 2023 1 अप्रैल, 2023 से, अनलिंक किया गया पैन निष्क्रिय हो जाएगा.

    पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?

    अगर आपका पैन और आधार लिंक नहीं हैं, तो आप उन्हें SMS या ऑनलाइन के माध्यम से लिंक कर सकते हैं. SMS के माध्यम से पैन को आधार से लिंक करने के लिए, अपने रजिस्टर फोन नंबर का उपयोग करके या तो 567678 या 56161 पर SMS भेजें. 
    आप आयकर पोर्टल पर जाकर और लागू विलंब शुल्क या 1000 रुपये का भुगतान करके पैन को आधार से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं.

    अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक कैसे करें

    -सबसे पहले भारत के आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट: incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
    -यदि अपने पहले से रजिस्टर नहीं किया है तो अपनी आईडी रजिस्टर करें. 
    -उसके बाद अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और जन्म तिथि का उपयोग कर पोर्टल में लॉग इन करें. 
    -लॉग इन करने के लिए यूजर की आईडी आपका पैन (स्थायी खाता संख्या) होगा.
    -उसके बाद आपको अपने पैन को आधार से लिंक करने के लिए एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी. 
    -उस लिंक करने के लिए मेन्यू बार पर 'प्रोफाइल सेटिंग' में जाएं और होमपेज पर 'लिंक आधार' पर क्लिक करें.
    -अपना पैन नंबर, आधार नंबर और अपना नाम दर्ज करें जो आपके आधार कार्ड में है. 
    -उसके बाद वैरिफाई करने के लिए स्क्रीन पर दिए कैप्चा कोड को दर्ज करें.अब "लिंक आधार" बटन पर क्लिक करें.
    -उसके बाद "Link Now" बटन पर क्लिक करें.
    -आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से सफलतापूर्वक लिंक हो जाएगा.
    -एक सफल लिंकिंग प्रक्रिया के बाद, एक पॉप-अप संदेश आपको सूचित करेगा कि आपका आधार आपके पैन से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है.