22 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया यूट्यूबर Manish Kashyap, मुख्य आरोपी उपेंद्र सहनी भी गिरफ्तार

    बिहार के मजदूरों की पिटाई के फर्जी वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप को 22 मार्च तक के लिए कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके अलावा इस मामले के मुख्य आरोपी उपेंद्र सहनी को उपेंद्र सहनी को मुजफ्फरपुर और तमिलनाडु पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

    बिहार के मजदूरों की पिटाई के फर्जी वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप को 22 मार्च तक के लिए कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके अलावा इस मामले के मुख्य आरोपी उपेंद्र सहनी को उपेंद्र सहनी को मुजफ्फरपुर और तमिलनाडु पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि मजदूरों की पिटाई की फर्जी वीडियो सबसे पहले उपेंद्र सहनी के मोबाइल से ही वायरल हुआ था। एक जानकारी के मुताबिक, उपेंद्र सहनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-B, 505, 266 (D) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

    'हिम्मत मत हारो, हम सब मिलकर लड़ेंगे'

    रविवार शाम मनीष कश्यप का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मनीष कश्यप पुलिस की गाड़ी में बैठकर सिसकता नजर आ रहा था। यूट्यूबर के रोने पर उसके साथी कहते नजर आ रहे हैं कि 'हिम्मत मत हारो, हम सब मिलकर लड़ेंगे'। फिलहाल मनीष कश्यप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    जगदीशपुर थाने में किया था सरेंडर 

    बता दें कि बीते शनिवार को कोर्ट के आदेश पर बेतिया के महना डुमरी गांव में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में आरोपी मनीष कश्यप के घर को कुर्क करने की कार्रवाई की गई थी. इसके बाद आरोपी ने जिले के जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया।